- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी...
Jabalpur News: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा नहीं किया गया डेंगू के इलाज का कोई भुगतान
- बीमित का आरोप: सत्यापित दस्तावेज देने के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
- कंपनी प्रवक्ता से संपर्क किया गया पर कंपनी के अधिकारियों से किसी भी तरह का पक्ष नहीं मिल सका।
Jabalpur News: सातों दिन व 24 घंटे बीमा सेवा की सुविधा देने का दावा करने वाली कंपनी आम लोगों के साथ धोखा कर रही है। इलाज के दौरान अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जाता है और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियाँ निकाली जाती हैं। बीमितों को अपनी जेब से इलाज का पूरा भुगतान करना पड़ रहा है।
दिल्ली निवासी हरिशंकर का निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा था। पॉलिसी क्रमांक 33473112202401 का प्रीमियम लगातार देते आ रहे हैं। पत्नी को बुखार आ रहा था और जब घर पर आराम नहीं लगा तो निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
इलाज के दौरान यह बात सामने आई की डेंगू हो गया है। अस्पताल से कैशलेस के लिए मेल किया गया तो बीमा कंपनी ने कैशलेस रिजेक्ट कर दिया। बीमित को पत्नी श्रीमती अंजना का इलाज स्वयं के व्यय पर कराना पड़ा। अस्पताल से मिले बिल व रिपोर्टों को बीमा कंपनी में ऑनलाइन सबमिट करने के साथ ऑफलाइन भी भेजा गया था, पर वहाँ से अनेक प्रकार की क्वेरी निकाली गईं।
बीमित ने सत्यापित कराकर दिया पर क्लेम नंबर 1939143 का भुगतान आज तक नहीं हो सका। बीमित का आरोप है कि उसकी सुनवाई जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे हैं। वहीं कंपनी प्रवक्ता से संपर्क किया गया पर कंपनी के अधिकारियों से किसी भी तरह का पक्ष नहीं मिल सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   8 Nov 2024 6:50 PM IST