Jabalpur News: मंडल से नौ स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज रवाना कीं, मुख्य स्टेशन से तीन ट्रेनें

मंडल से नौ स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज रवाना कीं, मुख्य स्टेशन से तीन ट्रेनें
  • प्रयागराज में महाकुंभ का मेला, जबलपुर स्टेशन पर भीड़ कम, सबसे ज्यादा सतना और कटनी में यात्री
  • सप्ताह के अंतिम दिनों में तो यह भीड़ आम दिनों के अपेक्षा ज्यादा ही होती है।
  • रेल प्रशासन द्वारा इस चुनौती का सामना करने अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है।

Jabalpur News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए रेलवे द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। खासकर रविवार अवकाश का दिन होने के कारण और भी निगरानी बढ़ाई गई। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जबलपुर मंडल के जबलपुर मुख्य स्टेशन के साथ ही कटनी, कटनी मुडवारा और सतना स्टेशन से नौ स्पेशल ट्रेनें रवाना की गईं जिसमें दिन भर में सात स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जबलपुर मुख्य स्टेशन से तीन ट्रेनें चलाई गईं।

सुबह से लेकर रात के दौरान चली स्पेशल ट्रेनों के कारण मुख्य स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कंट्रोल में थी, वहीं कटनी और सतना में जरूर थोड़ी भीड़ बढ़ी थी जिसके चलते देर रात दो अन्य ट्रेनें यहाँ से प्रयागराज रवाना की गईं।

बताया जाता है कि प्रयागराज में कुंभ के अंतिम दिनों में एकाएक भीड़ उमड़ रही है। सप्ताह के अंतिम दिनों में तो यह भीड़ आम दिनों के अपेक्षा ज्यादा ही होती है। इस दौरान यात्रियों काे नियंत्रित करना भी एक चुनौती के समान होता है। रेल प्रशासन द्वारा इस चुनौती का सामना करने अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है।

देर रात रवाना की गईं दो ट्रेनें

बताया जाता है कि प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना के मद्देनजर मुख्य स्टेशन पर एक स्पेशल ट्रेन रिजर्व रखी गई, वहीं देर रात कटनी और सतना से एक-एक ट्रेन रवाना की गई, जिससे समय-समय पर यात्रियों की भीड़ काे नियंत्रित किया गया।

प्रयागराज से वापसी की भीड़

रेल अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर से यात्रियों की भीड़ जहां आम दिनों के मुकाबले कम रही, वहीं अन्य स्टेशनों पर जरूर भीड़ देखी गई। इसके अलावा रविवार के दिन प्रयागराज से वापस लौटने वालों की भीड़ भी ज्यादा रही है जिसका सबसे ज्यादा दबाव सतना और कटनी स्टेशन पर देखा गया।

Created On :   24 Feb 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story