Jabalpur News: नेशनल पार्कों के साथ भा रहा धुआँधार का वॉटर फॉल और बरगी डैम का क्रूज

नेशनल पार्कों के साथ भा रहा धुआँधार का वॉटर फॉल और बरगी डैम का क्रूज
  • बीते तीन साल में इस वर्ष सबसे ज्यादा पहुँचे टूरिस्ट, 20 जनवरी तक गुलजार रहेगा टूरिज्म
  • एमपीटी के रिसॉर्ट फुल होने पर पर्यटकों को यहीं ठहराया जा रहा है।
  • पर्यटकों की ज्यादा भीड़ उमड़ने के साथ एमपी टूरिज्म ने कई प्राइवेट होटल व रिसॉर्टों को भी अटैच कर लिया है।

Jabalpur News: नए साल की शुरुआत से पहले ही दिसंबर माह में नेशनल पार्क, स्थानीय पर्यटक स्थल बरगी और भेड़ाघाट सैलानियों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं।

हालात अभी से ऐसे बन गए हैं, कि धुआँधार में भीड़ उमड़ रही है। वहीं बरगी में क्रूज का सफर करने के लिए सैलानियों को सुबह से शाम तक का इंतजार करना पड़ रहा है। बाहर से आने वाले पर्यटकों ने तो क्रूज के सफर के लिए डेढ़ माह पहले से ही बुकिंग करा ली है। एमपीटी के आँकड़ों को देखा जाए तो बीते तीन साल में इस वर्ष देश के लगभग हर प्रांत के टूरिस्ट जबलपुर पहुँच रहे हैं।

अभी तक कान्हा-किसली, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना जैसे नेशनल पार्कों के साथ टूरिस्ट ऑप्शन में बरगी-भेड़ाघाट को रखते थे, लेकिन इस वर्ष बरगी-भेड़ाघाट को ही प्राथमिकता दी जा रही है। पर्यटन विभाग के अनुसार 20 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक यही हालात रहेंगे। बहरहाल पर्यटकों ने अपनी-अपनी दिलचस्पी के हिसाब से डेस्टिनेशन तय कर लिया है।

मदन महल किला और संग्रहालय भी फेवरेट

पर्यटकों की ज्यादा भीड़ उमड़ने के साथ एमपी टूरिज्म ने कई प्राइवेट होटल व रिसॉर्टों को भी अटैच कर लिया है। एमपीटी के रिसॉर्ट फुल होने पर पर्यटकों को यहीं ठहराया जा रहा है। इसके अलावा एमपीटी ने पर्यटकों के भ्रमण को लेकर आसपास की कई छोटी जगहों को भी तैयार किया है, जिनमें बरगी और भेड़ाघाट के कई प्राचीन मंदिर और नर्मदा के घाट शामिल हैं। इसके अलावा मदन महल का किला, राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ संग्रहालय के साथ कई ऐतिहासिक जगहों को भी अपने प्लान में जोड़ा गया है।

Created On :   19 Dec 2024 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story