Jabalpur News: स्कूलों को भी मिलेगी अब साइबर सुरक्षा

स्कूलों को भी मिलेगी अब साइबर सुरक्षा
  • स्थापित किए जाएँगे बुनियादी साइबर सुरक्षा के उपाय, मिलेगी ट्रेनिंग
  • स्कूलों की साइबर सुरक्षा बेहद जरूरी है। साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
  • राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा पॉलिसी एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश पर इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

Jabalpur News: शासकीय कार्यालयों के साथ अब शासकीय स्कूलों को भी साइबर सुरक्षा प्रदान करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। समग्र शिक्षा अभियान के तहत लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है कि स्कूल स्तर पर बच्चों की सुरक्षा हेतु बुनियादी साइबर सुरक्षा उपाय स्थापित किए जाएँ।

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा पॉलिसी एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश पर इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बता दें कि शासकीय स्कूलों में कई प्रकार के कार्य एवं भुगतान इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ऑर्डर के माध्यम से किए जाते हैं, जो कि लॉगइन-आईडी, पासवर्ड एवं डिजिटल हस्ताक्षर पर आधारित होते हैं। ऐसे में आज के समय में इनके लिए भी साइबर सुरक्षा जरूरी है।

योजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रशिक्षण एक अक्टूबर से भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। जबलपुर से स्कूल शिक्षा विभाग के संभाग, जिला एवं ब्लॉक स्तर के 51 अधिकारी-कर्मचारी भोपाल जाकर 25 एवं 26 अक्टूबर को प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे। प्रशिक्षण दो दिवसीय होगा।

यह प्रशिक्षण बहुत उपयोगी साबित होगा। स्कूलों की साइबर सुरक्षा बेहद जरूरी है। साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

प्राचीश जैन, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण

Created On :   28 Sept 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story