- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कटंगा फ्लाईओवर तैयार, नहीं लगेगा...
Jabalpur News: कटंगा फ्लाईओवर तैयार, नहीं लगेगा पीक ऑवर्स में जाम
- जल्द किया जाएगा इसका लोकार्पण, इस हिस्से में ट्रैफिक हो सकेगा व्यवस्थित
- ऐसे फ्लाईओवर को बिना भूमि के अधिग्रहण किए सड़क की मूल चौड़ाई के आधार पर ही बनाया जा सकता है।
- इस फ्लाईओवर के ऊपर 8 मीटर यानी करीब 27 फीट चौड़ी सड़क चलने के लिए मिलेगी।
Jabalpur News: दो साल की प्रोसेस में 492 मीटर, करीब आधा किलोमीटर का कटंगा फ्लाईओवर लगभग तैयार हो चुका है। इस फ्लाईओवर का लोकार्पण जल्द किया जा सकता है। इस फ्लाईओवर के ऊपर ट्रैफिक चालू होने से तिराहे में जो पीक ऑवर्स में जाम लगता है, उससे काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।
एक हिस्से के इस फ्लाईओवर को 24 करोड़ की राशि से लोक निर्माण सेतु विभाग ने तैयार किया है। इस फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने पर काफी विचार हुआ, उसके बाद जब अतिरिक्त बजट नहीं बढ़ा तो इसको विद्युत पोल शिफ्ट करने की स्वीकृत राशि सहित बना दिया गया है। किनारे के हिस्से में यानी फ्लाईओवर के रैंप के किनारे सड़क की चौड़ाई अभी फिलहाल कम है।
शहर में ऐसे दो दर्जन फ्लाईओवर की जरूरत
जानकारों का कहना है कि शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए पूर्व से लेकर पश्चिम, कैंट और उत्तर मध्य एरिया में मौजूदा वक्त में ऐसे दो दर्जन फ्लाईओवर की जरूरत है। हर उस व्यस्त चौराहे में छोटे फ्लाईओवर की जरूरत है जहाँ पर किसी भी वक्त जाम लगता है।
इनके बनाने से कम बजट में जनता को राहत दी जा सकती है। ऐसे फ्लाईओवर को बिना भूमि के अधिग्रहण किए सड़क की मूल चौड़ाई के आधार पर ही बनाया जा सकता है।
दोनों रैंप के किनारे जगह कम
दोनों छोर में एक कैंट और एक ग्वारीघाट से कटंगा तिराहे की ओर बड़े वाहन के निकलने लायक जगह कम बचती है। मझौले स्तर के इस फ्लाईओवर को विकल्प के रूप में बड़ा भी किया जा सकता था और एलिवेटेड रूप दिया जा सकता था पर प्रारंभिक योजना को अमल में लाकर इसे किसी तरह बना दिया गया है।
इस फ्लाईओवर के ऊपर 8 मीटर यानी करीब 27 फीट चौड़ी सड़क चलने के लिए मिलेगी। यह सेतु कैंट को नगर निगम एरिया से जोड़ता है। इसको बनाने की पीछे यही मंशा है कि वीआईपी मूवमेंट के वक्त जो लोग कैंट एरिया से ग्वारीघाट की ओर जाना चाहते हैं उन्हें तिराहे में ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े।
Created On :   5 Nov 2024 7:00 PM IST