- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बड़ी मात्रा में स्टॉक करके रखी गई...
Jabalpur News: बड़ी मात्रा में स्टॉक करके रखी गई थी रेत, टीम ने जब्त कर नर्मदा में बहाया
- सिलुआ में खनिज विभाग ने की कार्रवाई खिरहनी और पिपरिया में भी की गई जाँच
- ऐसी कार्रवाई पहले नहीं हुई, अब वे भी सतर्क रहेंगे और काेई भी अवैध खनन करेगा तो इसकी सूचना प्रशासन को देंगे।
Jabalpur News: आखिरकार खनिज विभाग ने सिलुआ में रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा जमा कराई गई कई ट्राॅली रेत को नदी में ही बहा दिया और वहाँ के पहुँच मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए, ताकि अब दोबारा वहाँ से रेत का परिवहन न किया जा सके। इसके साथ ही ग्रामवासियों को एकत्र होकर रेत खनन रोकने की अपील भी की। ऐसी कार्रवाई खिरहनी और पिपरिया में भी की गई।
उल्लेखनीय है कि सिलुआ में पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से रेत का खनन और परिवहन किया जा रहा था। मामला सामने आने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस आधार पर गुरुवार को खनिज अधिकारी आरके दीक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस और खनिज की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सिलुआ घाट पर रेत भंडारण को मौके पर देखा और पूछताछ भी की गई लेकिन सही जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पूरी रेत को जेसीबी की मदद से नदी में बहाया गया।
रास्तों पर खोद दिए गड्ढे ताकि दोबारा न हो सके रेत परिवहन
कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम द्वारा नर्मदा घाट से रेत निकासी व परिवहन वाले कच्चे रास्तों पर ट्रेंच खोद दी गई, ताकि वहाँ से किसी भी तरह से रेत का परिवहन न िकया जा सके। कार्रवाई में खनिज निरीक्षक सतीश मिश्रा, शिवपाल सिंह एवं थाना प्रभारी टेकचंद्र शर्मा मय पुलिस अमले के साथ उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने कहा- अब रहेंगे सतर्क
बताया जाता है कि रेत माफिया के खौफ के कारण ग्रामवासी अधिक बोल नहीं पाते लेकिन जब पुलिस और खनिज अमले की कार्रवाई चल रही थी तब गाँव में नर्मदा मैया के जयकारे लग रहे थे। लोगों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई पहले नहीं हुई, अब वे भी सतर्क रहेंगे और काेई भी अवैध खनन करेगा तो इसकी सूचना प्रशासन को देंगे।
Created On :   20 Dec 2024 7:37 PM IST