- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क तक पसरा बाजार, पैदल चलना भी...
Jabalpur News: सड़क तक पसरा बाजार, पैदल चलना भी दुश्वार
- विडंबना: बड़ा फुहारा एवं छोटा फुहारा के आसपास हालात दयनीय, जानकर भी अनजान बने जिम्मेदार
- वहीं सड़क पर बैठने वाले छोटे व्यापारी भी सार्वजनिक मार्ग को अपने कब्जे में ले रहे हैं।
Jabalpur News: शहर के व्यावसायिक इलाकों की लम्बी-चौड़ी सड़कें भी अवैध कब्जों के कारण चंद फीट की होकर रह गई हैं। ऐसा ही कुछ बड़ा फुहारा और छोटा फुहारा (मिलौनीगंज) क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ पक्की दुकानों की सामग्री बाहर तक रखकर इस मार्ग को सँकरा किया जा रहा है।
वहीं सड़क पर बैठने वाले छोटे व्यापारी भी सार्वजनिक मार्ग को अपने कब्जे में ले रहे हैं। यही वजह है कि दोपहिया वाहनों के अलावा पैदल चलना भी यहाँ मुश्किल भरा हो चुका है। इसके बावजूद नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार सबकुछ देखकर भी खामोश बने हुए हैं।
हर तरफ फैला अतिक्रमण
मुख्य व्यावसायिक स्थल बड़ा फुहारा में कपड़ों की पक्की दुकानों के अलावा मिल्क प्रोडक्ट, किराना, फल, व्यसन सामग्री एवं खाद्य पदार्थ संबंधी दुकानें स्थित हैं। समय बीतने के साथ ही इन पक्की दुकानों में शेड लगाने के अलावा सामग्रियों को बाहर तक रखा जाने लगा।
इसके चलते करीब 11 फीट चौड़ी सड़क आधी ही शेष बच सकी। इसके अलावा आसपास स्थित ग्रामों से आने वाले छोटे व्यापारियों द्वारा नींबू, आँवला, फल, पूजन सामग्री एवं मिट्टी के बर्तनों की दुकानें भी सड़क पर ही लगाई जाने लगीं। इसी कारण बड़ा फुहारा इलाके की सड़क खत्म सी होती गई और आज बड़ा फुहारा दूर से दिखना ही बंद हो चुका है।
शुल्क लेकर करवा रहे हाथठेला वालों का कब्जा
पक्की दुकानों और फुटपाथ पर सामग्री विक्रय होने के कारण जहाँ बड़ा फुहारा क्षेत्र की खूबसूरती खत्म होती जा रही है। वहीं फुहारे के चारों ओर लगी रेलिंग में विभिन्न तरह के विज्ञापन भी धड़ल्ले से लगाए जा रहे हैं। यही वजह है कि पानी की फुहारें छोड़ने वाला फुहारा अब नाममात्र के लिए ही रह गया है।
इतना ही नहीं पक्की दुकान संचालकों द्वारा सामने हाथठेला लगाने वालों से रोजाना 50 रुपए लेकर उन्हें दिनभर व्यापार करने की खुली छूट भी दी जा रही है। इसके चलते बड़ा फुहारा क्षेत्र दुर्दशा का शिकार होता जा रहा है और अवकाश तथा त्योहारों के समय तो यह पूरा इलाका बेहद सँकरा सा होकर रह जाता है।
व्यावसायिक इलाकों में व्याप्त अतिक्रमण सहित शहर के अन्य हिस्सों में काबिज अतिक्रमणों को हटाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए 4 टीमें गठित की गईं हैं और जल्द ही इनके द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
-सागर बोरकर, अतिक्रमण, अधिकारी नगर निगम जबलपुर
Created On :   28 Nov 2024 7:34 PM IST