- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे ने पार्किंग व ट्रैफिक सिस्टम...
Jabalpur News: रेलवे ने पार्किंग व ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के साथ यात्रियों को राहत देने बनाया नया प्लान
- प्लेटफाॅर्म नंबर एक की ओर अलग-अलग होंगे प्रवेश और निकासी मार्ग, दो मार्ग पैदल चलने वालों के लिए निर्धारित
- स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकासी के लिए काेई भी मार्ग निर्धारित न होने के कारण यहाँ काफी अव्यवस्था फैल रही है।
Jabalpur News: मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक की ओर पार्किंग और ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के साथ ही यात्री सुविधा बढ़ाने हेतु नई कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस योजना के तहत अब यहाँ आने के लिए प्रवेश और निकासी मार्ग अलग-अलग होंगे। वहीं दोनों ओर से पैदल आने-जाने वालों के लिए मार्ग व्यवस्थित किया जाएगा। इन मार्गों पर बूम बैरियर लगाकर वाहनों काे नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा।
खास बात यह है कि वाहनों के प्रवेश के साथ ही बाहर निकलने का समय भी नोट होगा। इस कार्ययोजना को क्रियान्वित करने रेल मंडल के अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।
बताया जाता है कि अभी प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर आने के लिए चारों ओर से लोगों का आवागमन हो रहा है। इन चारों मार्गों से दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों का भी प्रवेश होता है। इसके साथ ही पैदल आने-जाने के लिए भी इन सभी मार्गों का उपयोग किया जा रहा है।
बिना रोक-टोक प्रवेश से अव्यवस्था
जानकारों का कहना है कि स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकासी के लिए काेई भी मार्ग निर्धारित न होने के कारण यहाँ काफी अव्यवस्था फैल रही है। वर्तमान में सर्किट हाउस नंबर दो, श्वेताम्बरी रेस्ट हाउस, पुल नंबर एक और जीआरपी के सामने से आवाजाही हो रही है। इन चारों मार्गों पर किसी प्रकार के बैरिकेड्स न होने के कारण वाहनों के साथ ही पदयात्री भी आवागमन करते हैं, जिससे चारों ओर से अव्यवस्था फैल रही है।
इस तरह होगा नया सिस्टम
अधिकारियों की मानें तो नए सिस्टम के तहत सर्किट हाउस नंबर दो के सामने से आने वाले मार्ग को केवल वाहनों के प्रवेश के लिए निर्धारित किया जाएगा और आरक्षण कार्यालय के सामने बैरियर लगाया जाएगा। इसके अलावा पार्सल कार्यालय के सामने वाले मार्ग से वाहनों की निकासी सुनिश्चित की जाएगी। यहाँ श्वेताम्बरी के सामने बैरियर लगाया जाएगा। इसके अलावा पुल नंबर एक की ओर से आने वाले और जीआरपी थाने के सामने वाले मार्ग को पैदल चलने वालों के लिए व्यवस्थित किया जाएगा। इन दोनों मार्गों पर पार्सल के सामने और आरएमएस के सामने बैरिकेड्स लगाए जाएँगे, ताकि इन दोनाें मार्गों से वाहनों का प्रवेश न हो सके।
ट्रेनों के आने के वक्त लगता है जाम
बताया जाता है कि जिस वक्त ट्रेनें प्लेटफाॅर्म पर आती हैं, उस वक्त स्टेशन के बाहर का नजारा काफी अव्यवस्थित रहता है। स्टेशन पर लोग अपने परिजन व परिचितों को लेने पहुँचते हैं। ऐसे में हर तरफ से वाहनों की लाइन लग जाती है। इसके बाद ऑटो चालक अलग से भीड़ जमा करते हैं।
प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पार्किंग व ट्रैफिक सिस्टम सुधारने हेतु प्रवेश और निकासी मार्ग अलग-अलग बनाए जाएँगे। दो मार्गों काे पैदल आवागमन के लिए बनाया जाएगा। इसके लिए सर्वे कर लिया गया है। जल्द ही इस पर क्रियान्वयन होगा। डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम
Created On :   15 Nov 2024 6:33 PM IST