Jabalpur News: अतिक्रमणों से घिरी फोरलेन सड़क सुबह से शाम तक लग रहा है जाम

अतिक्रमणों से घिरी फोरलेन सड़क सुबह से शाम तक लग रहा है जाम
  • बाजनामठ से सगड़ा चौराहे के बीच हालात हुए खराब
  • बाजनामठ के आसपास का इलाका जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है।
  • क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर निगम में शिकायतें भी की गईं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Jabalpur News: मेडिकल से तिलवारा के बीच शहर को एनएच-7 से जोड़ने वाली फोरलेन सड़क पर हर तरफ अतिक्रमणों का जाल बिछने के कारण सुबह से शाम तक जाम के हालात बने रहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बाजनामठ से सगड़ा चौराहे के बीच रहती है, क्योंकि यहाँ ऐतिहासिक बाजनामठ मंदिर के साथ संग्राम सागर जैसे पर्यटन व धार्मिक स्थल हैं, जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुँचते हैं।

ऐसा ही कुछ सगड़ा के पास रहता है, जहाँ से लोग भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट के साथ आसपास की काॅलोनियों में जाते हैं। क्षेत्रीय रहवासियों की मानें तो अतिक्रमण करने वाले पहले ठेले-टपरे पर दुकानें लगाते थे, लेकिन अब कई जगह पक्की दुकानें भी बना ली गई हैं। जिसकी आड़ में दर्जनों दुकानें तन गईं और हाईवे से लगे इस मार्ग की दुर्दशा हो गई।

शाम होते ही सड़क पर चलना दूभर

सुबह से दोपहर तक तो स्थिति ठीक रहती है, लेकिन शाम होने पर यहाँ रोड के किनारे तक सब्जी-फल के साथ चाट और मैगी पॉइंट खुल जाते हैं, जिसके कारण काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर निगम में शिकायतें भी की गईं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सबसे व्यवस्थित क्षेत्र फिर भी अराजकता

बाजनामठ के आसपास का इलाका जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है। ये मार्ग शुरू से हाईवे से जुड़ा हुआ था, इसलिए काॅलोनियों में साइड सड़कें, पैदल चलने वालों के लिए अलग रास्तों के साथ सभी तरह की सुविधाओंं का ध्यान रखा गया था। लेकिन समय के साथ खाली पड़ी जगहों पर अतिक्रमण कर लिए गए और अब स्थिति बेकाबू होती जा रही है।

Created On :   27 Nov 2024 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story