Jabalpur News: 6.5 ग्राम हीमोग्लोबिन फिर भी अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थी गर्भवती महिला

6.5 ग्राम हीमोग्लोबिन फिर भी अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थी गर्भवती महिला
  • सिहोरा के ग्राम प्रतापपुरा का मामला, एल्गिन में हुआ सुरक्षित प्रसव
  • स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम सुबह से दोपहर तक महिला को समझाते रहे

Jabalpur News: गर्भकाल के दौरान एक महिला स्वास्थ्य अधिकारियों के लगातार समझाने के बाद भी अस्पताल जाने तैयार नहीं हुई, अंत में 6.5 हीमोग्लोबिन के साथ जब मामला हाई रिस्क पर पहुँच गया, तब जाकर बड़ी मुश्किल से वह हायर सेंटर जाने तैयार हुई, जहाँ चिकित्सकों ने सुरक्षित प्रसव कराया।

जानकारी के अनुसार विकासखंड सिहोरा के उपस्वास्थ्य केंद्र सरोली के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुरा निवासी सोनाबाई पति सौरभ कोल के 15 सप्ताह की गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्ताओं ने उसकी जाँच कराने के साथ स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्ट्रेशन करा दिया।

चढ़ाया 2 यूनिट ब्लड- महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिविल अस्पताल सिहोरा में दो यूनिट ब्लड चलाया गया, परंतु वहाँ भी महिला ने सहयोग नहीं किया।

बीपी बढ़ा- सिहाेरा अस्पताल में ब्लड चढ़ाने के बाद महिला का बीपी भी बढ़ने लगा, जिसके बाद चिकित्सक डॉ. अनुभूति त्रिवेदी एवं नर्सिंग ऑफिसर भावना ने उसे समझाकर एल्गिन अस्पताल रेफर कर दिया।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम सुबह से दोपहर तक महिला को समझाते रहे, तब वह बड़ी मुश्किल से एल्गिन हॉस्पिटल जाने को तैयार हुई, फिर उसे 108 एम्बुलेंस से एडमिट कराया गया, जहाँ सोमवार को सर्जन डॉ. भावना मिश्रा द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

Created On :   29 Oct 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story