Jabalpur News: दो बार कोच सिक होने के कारण डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई गोंडवाना एक्सप्रेस

दो बार कोच सिक होने के कारण डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई गोंडवाना एक्सप्रेस
  • परीक्षण के दौरान पाई गड़बड़ी, महाकौशल एक्सप्रेस का एक कोच लगाकर की गई रवाना
  • गोंडवाना एक्सप्रेस के एक एसी थ्री कोच का जब परीक्षण किया जा रहा है ताे उस कोच में स्प्रिंग ब्रोकन की समस्या नजर आई।
  • गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से 3.15 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होती है।

Jabalpur News: जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी थ्री का एक कोच सोमवार को दो बार सिक हो गया। बाद में महाकौशल एक्सप्रेस के कोच को गोंडवाना एक्सप्रेस में लगाकर ट्रेन को डेढ़ घंटे देरी से रवाना किया गया। इसके बाद कोच का सुधार कार्य कर महाकौशल एक्सप्रेस में लगाकर उसे रवाना किया गया। गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से 3.15 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होती है।

एसी थ्री के कोच में स्प्रिंग ब्रोकन मिला: सूत्र बताते हैं कि गोंडवाना एक्सप्रेस के एक एसी थ्री कोच का जब परीक्षण किया जा रहा है ताे उस कोच में स्प्रिंग ब्रोकन की समस्या नजर आई। चके के ऊपर लगने वाली स्प्रिंग में एक जगह से क्रैक था। ट्रेन रवाना होने के समय तक इसका सुधार संभव नहीं था जिसके चलते इस कोच को अलग करके महाकौशल एक्सप्रेस में लगने वाला एसी थ्री के कोच का परीक्षण कर गोंडवाना एक्सप्रेस में लगाया गया, तब कहीं यह ट्रेन निर्धारित समय 3.15 की बजाय 4.55 बजे रवाना हो सकी।

गोंडवाना एक्सप्रेस का एसी थ्री का एक कोच सिक हो गया, जब दूसरा कोच लगाया जा रहा था तो वह भी सिक हुआ, इसमें महाकौशल एक्सप्रेस का कोच लगाकर रवाना किया गया।

-डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम,

जबलपुर से बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन-रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 3 जनवरी को जबलपुर से व 4 को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन जबलपुर से इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत वापी होगी चलेगी।

Created On :   17 Dec 2024 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story