- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक महीने से चार ट्रैफिक सिग्नल...
Jabalpur News: एक महीने से चार ट्रैफिक सिग्नल खराब, सुधार के लिए बजट ही नहीं
- नौदराब्रिज, नागरथ चौक, घमापुर और रद्दी चौकी पर परेशान हो रहे वाहन चालक,अराजक हुआ यातायात
- ट्रैफिक सिग्नल बंद होने के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर कट सकते हैं।
- स्मार्ट सिटी के पास ट्रैफिक सिग्नल सुधार के लिए बजट ही नहीं है।
Jabalpur News: संस्कारधानी को लंबे समय से महानगर बनाने का दावा किया जा रहा है। हकीकत यह है कि शहर के अति व्यस्ततम चौराहे नागरथ चौक, घमापुर चौक, रद्दी चौकी और नौदराब्रिज के ट्रैफिक सिग्नल एक महीने से अधिक समय से खराब हैं। इससे यातायात अराजक हो गया है। स्मार्ट सिटी के पास ट्रैफिक सिग्नल सुधार के लिए बजट ही नहीं है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
शहर में सुचारु यातायात के लिए स्मार्ट सिटी ने नागरथ चौक, घमापुर चौक और रद्दी चौकी में ट्रैफिक सिग्नल लगवाए हैं। इनके मेंटेनेंस का काम भी स्मार्ट सिटी द्वारा किया जाता है। नौदराब्रिज पर नगर निगम द्वारा ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है। जानकारों का कहना है कि स्मार्ट सिटी का ट्रैफिक सिग्नल सुधार का पुराना टेंडर समाप्त हो गया है। नए टेंडर जारी करने के लिए बजट नहीं है। ट्रैफिक सिग्नल सुधार के लिए राज्य शासन से बजट माँगा गया है। बजट मिलने के बाद सिग्नल सुधार का टेंडर हो पाएगा, तब तक आम जनता को परेशान होना पड़ेगा। नौदराब्रिज के ट्रैफिक सिग्नल को सुधारने के लिए नगर निगम के पास बजट तो है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा सुधार
नागरिकों का कहना है कि नागरथ चौक, घमापुर चौक, रद्दी चौकी और नौदराब्रिज के ट्रैफिक सिग्नल खराब होने की कई बार जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी और नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी ट्रैफिक सिग्नलों का सुधार कार्य नहीं हो रहा है। जल्द ही शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण का काम शुरू होने वाला है। ट्रैफिक सिग्नल बंद होने के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर कट सकते हैं। वैसे भी कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर से मॉनिटरिंग बंद होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था और बिगड़ी है।
चौक पर आकर फँस जाते हैं वाहन
नागरथ चौक, घमापुर चौक, रद्दी चौकी और नौदराब्रिज के ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से वाहन चालक कहीं से भी घुस रहे हैं। इसके कारण चौक पर आकर वाहन फँस जाते हैं और जाम लग जाता है। यहाँ पर दिन भर ऐसे ही हालात बन रहे हैं, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रैफिक सिग्नल सुधार का पुराना टेंडर समाप्त हो चुका है। नए टेंडर जारी करने के लिए बजट नहीं है। राज्य शासन को बजट आवंटित करने के लिए पत्र लिखा गया है। बजट मिलते ही ट्रैफिक सिग्नल का सुधार कार्य कराया जाएगा।
-रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी, स्मार्ट सिटी
नौदराब्रिज का ट्रैफिक सिग्नल अंडरग्राउंड केबल में फाॅल्ट आने के कारण बंद है। केबल का फाॅल्ट ढूँढने में समय लगा। जल्द ही केबल बदलकर सिग्नल चालू कर दिया जाएगा।
-नवीन लोनारे कार्यपालन यंत्री, नगर निगम
Created On :   23 Dec 2024 2:37 PM IST