Jabalpur News: फ्लाईओवर एक्सटेंशन के लिए अब जनवरी तक का वक्त

फ्लाईओवर एक्सटेंशन के लिए अब जनवरी तक का वक्त
  • पहले अक्टूबर तय की गई थी इस विस्तार वाले हिस्से की डेडलाइन, 72 फीसदी वर्क हुआ है इस हिस्से का
  • मुख्य फ्लाईओवर की तरह ही एक्सटेंशन वाले हिस्से में फुटपाथ बनेगा कि नहीं यह अभी तय नहीं हो सका है।

Jabalpur News: दमोह नाका-मदन महल फ्लाईओवर के लिए परेशानी बना विस्तार वाला हिस्सा अब अगले साल की शुरुआती माहों तक ही बन पाएगा। इसके लिए लोक िनर्माण विभाग ने निर्माण कर रही ठेेका कंपनी को जनवरी तक का वक्त दिया है। इससे पहले अक्टूबर तक इस एक्सटेंशन वाले हिस्से का पूरा करने का दावा किया गया था जो अब बढ़ाकर नए साल की एकदम प्रारंभिक माह कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस हिस्से का अब तक 72 फीसदी वर्क पूरा हो चुका है। रैंप में और रोटरी में जो काम बाकी है उसके लिए 3 माह का लक्ष्य रखा गया है। वैसे जानकारों का कहना है कि अभी जो मौजूदा दशा इस फ्लाईओवर निर्माण की है उसमें आने वाले 6 से 8 माह में इसका बन पाना बेहद कठिन है।

अधिकारियों के लाख दावों के बाद भी इसका वर्क गति नहीं पकड़ रहा है। गौर तलब है कि विस्तार वाला हिस्सा एक किलोमीटर के दायरे में दमोह नाका चौराहे से कृषि उपज मंडी की ओर 400 मीटर तो दमोह नाका चौराहे से ही गोहलपुर की ओर 400 मीटर कुल लगभग एक किलोमीटर के दायरे में 100 करोड़ की लागत से बन रहा है।

अभी रोड बननी तक आरंभ नहीं हुई

इस फ्लाईओवर के नीचे जो रोड और रैंप जहाँ पर सड़क उतर रही हैं उनके किनारे अभी सीमेंटेड मार्ग बनना आरंभ नहीं हो सका है। इसी तरह जो नाली बननी हैं उनका निर्माण भी शुरू नहीं हो सका है। कई हिस्सों में कई तरह से वर्क बिखरा हुआ है। रोड निर्माण आरंभ नहीं हो पाने को लेकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो मुख्य फ्लाईओवर में ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है उससे मिलान होने पर सड़क की ऊँचाई निर्धारित होगी। नाली पूरी बनने पर ही रोड का निर्माण आरंभ होगा।

फुटपाथ बनेगा या नहीं, ये तय नहीं हो सका

मुख्य फ्लाईओवर की तरह ही एक्सटेंशन वाले हिस्से में फुटपाथ बनेगा कि नहीं यह अभी तय नहीं हो सका है। मुख्य फ्लाईओवर का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा प्रोजेक्ट किया जा रहा है तो इस हिस्से में अभी बजट का रोना है। इस हिस्से में फुटपाथ कैसे बनेगा, इस पर भी अभी प्लान बनाया जा रहा है। दोनों हिस्सों को मिला दिया जाए तो कम से कम दो किलोमीटर के दायरे में फ्लाईओवर के किनारे फुटपाथ बनाना होगा। इसके लिए विभाग बजट का रोना रो रहा है।

Created On :   25 Nov 2024 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story