Jabalpur News: एक्सीलेंस कॉलेज में 3 महीने बाद फैकल्टी पदस्थापना की आई याद

एक्सीलेंस कॉलेज में 3 महीने बाद फैकल्टी पदस्थापना की आई याद
  • पीएमश्री कॉलेज सहित शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों में प्राध्यापकों का जल्द होगा पदांकन, 7 से 20 नवंबर तक होंगे साक्षात्कार
  • प्राध्यापकों के पदांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

Jabalpur News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के 3 महीने बाद उच्च शिक्षा विभाग को फैकल्टी की पदस्थापना की याद आई है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सहित शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों का पदांकन साक्षात्कार के जरिए किया जाए।

जानकारों का कहना है, कि जबलपुर पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज में प्राध्यापकों की पदांकन प्रक्रिया में उच्च शिक्षा विभाग लेट हो गया है। कॉलेज शुरू होने के तीन माह बाद अब फैकल्टी की पदस्थापना की याद आई है, जो प्रक्रिया जुलाई-अगस्त में पूरी कर ली जानी थी उसे नवंबर में किया जा रहा है। उसके इंटरव्यू ही एक माह चलेंगे।

इंटरव्यू की प्रक्रिया 7 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी। विभाग की लेटलतीफी का खमियाजा विद्यार्थियों को भोगना पड़ रहा है और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिले के पीएम महाकौशल कॉलेज सहित शासकीय ऑटोनॉमस साइंस कॉलेज, होमसाइंस कॉलेज, मानकुँवर बाई कन्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में करीब 300 फैकल्टी की आवश्यकता है। लिहाजा इन पदों को साक्षात्कार के जरिए भरा जाएगा।

इसी तरह अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के अंतर्गत जबलपुर संभाग में 509 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की पदस्थापना होनी है। इसमें केमिस्ट्री, पॉलीटिकल साइंस, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषय शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आवश्यक प्रक्रियाएँ विभाग ने पूरी कर ली हैं। कमेटी का गठन किया गया है। इसके लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल शिक्षकों के आवेदन, योग्यता, अनुभव, परिणाम व सीआर को परखेगा।

इसके लिए जबलपुर में केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, पॉलीटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं रीवा में इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, इंदौर रीजनल ऑफिस के माध्यम से कॉमर्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के प्रोफेसर की साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

प्राध्यापकों के पदांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।

-डॉ. संतोष जाटव, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा

Created On :   5 Nov 2024 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story