Jabalpur News: संगम स्नान की चाह में प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन ओव्हरलोड, स्पेशल गाड़ियां भी पड़ रहीं कम

संगम स्नान की चाह में प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन ओव्हरलोड, स्पेशल गाड़ियां भी पड़ रहीं कम
  • रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का रेला, रात होते ही बढ़ जाती है भीड़
  • रेल प्रशासन ने सतर्कता के साथ कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई
  • स्टेशनों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार से ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।

Jabalpur News: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते इन दिनों चाहे नियमित हों या फिर स्पेशल ट्रेनें सभी फुल चल रही हैं। गंगा में स्नान करने की चाह में लोगों काे जहां जगह मिल रही है वहीं बैठकर सफर कर रहे हैं। अब चाहे एसी कोच के दरवाजे पर दरी बिछाकर बैठना पड़े या फिर जनरल कोच के दरवाजे में लटकने की नौबत ही क्यों न आ जाए।

मुख्य स्टेशन के अलावा छोटे स्टेशनों से यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में ज्यादा चढ़ रही है, क्योंकि छोटे स्टेशनों में सुरक्षा के ज्यादा इंतजाम नहीं हैं, इसलिए यात्री किसी भी कोच में बैठ रहे हैं। इन दिनों स्टेशनों में दिन में भले ही ज्यादा भीड़ नजर न आए, मगर देर शाम से रात हाेते ही लगभग हर प्लेटफाॅर्म में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, कहीं-कहीं तो पैर रखने तक कि जगह नहीं मिल रही है। हालाँकि रेल प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है और सुरक्षा कर्मियों को हर स्टेशन पर अलर्ट किया गया ताकि कहीं भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर अब लोगों में इस बात की चिंता बढ़ गई कि समय रहते कुंभ में जाकर स्नान कर लेना चाहिए। जिसके चलते इन दिनों सड़क मार्ग के अलावा ट्रेनों में भीड़ ज्यादा देखी जा रही है। सप्ताह के अंतिम दिनों में तो यह भीड़ आम दिनों की अपेक्षा दो से तीन गुना तक बढ़ जाती है।

किसी भी ट्रेन में घुस रहे यात्री- मुख्य स्टेशन में मंगलवार की रात भी यात्रियों की भीड़ प्लेटफाॅर्म के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया तक नजर आई। यहां तक की जब भी कोई ट्रेन आती तो यात्री उसमें बैठने दौड़ लगा देते, हर कोई प्रयागराज जाने की उत्सुकता में किसी भी ट्रेन व कोच में बैठ रहा था। इस दौरान ट्रेनों के बंद दरवाजों को जबरन खुलवाने की भी कोशिश की गई। जबलपुर मंडल के मुख्य स्टेशन से लेकर कटनी, मैहर, सतना, करेली, नरसिंहपुर सहित अन्य स्टेशनों में भीड़ काे देखते हुए स्टेशनों में रेल कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

टिकट जांच की गई प्रभावी, मुख्य प्रवेश द्वार में भी चेकिंग

स्टेशनों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार से ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान यात्रियों की टिकट चेकिंग में भी तेजी लाई गई है। इतना ही नहीं मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर अन्य किसी भी द्वार से प्रवेश बंद कर दिया गया है, खासकर पार्सल विभाग के प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए जिससे कोई भी व्यक्ति यहां से प्रवेश न कर सके।

कुंभ मेले के चलते कई ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा कुंभ मेले के मद्देनजर कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही उनके मार्ग परिवर्तित और री-शेडयूल करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। पमरे मुख्यालय के अनुसार सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19, 20 व 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।

इसी प्रकार अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 19 व 21 फरवरी, इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 18 व 20 फरवरी, दादर-गोरखपुर स्पेशल 18 व 20 फरवरी, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 19, 20 व 21 फरवरी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 व 21 फरवरी, छपरा एक्सप्रेस 18 व 20 फरवरी व आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस 18, 19, 20 और 21 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर, पवन एक्सप्रेस 18 से 28 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी, जिवनाथपुर-वाराणसी, जौन होकर चलेगी। इसी प्रकार पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 19 व 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी, वाराणसी होकर चलेगी।

Created On :   19 Feb 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story