- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धनवंतरी नगर आरओबी, स्वाइल टेस्ट...
Jabalpur News: धनवंतरी नगर आरओबी, स्वाइल टेस्ट करके भूल गए अफसर, चार साल बाद भी नहीं भेजा प्रस्ताव
![धनवंतरी नगर आरओबी, स्वाइल टेस्ट करके भूल गए अफसर, चार साल बाद भी नहीं भेजा प्रस्ताव धनवंतरी नगर आरओबी, स्वाइल टेस्ट करके भूल गए अफसर, चार साल बाद भी नहीं भेजा प्रस्ताव](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399527-whatsapp-image-2025-02-01-at-44030-pm.webp)
- एक छोटा ब्रिज बदल सकता है लाखों लोगों की जिंदगी, लंबे घेरे से मिल सकती है निजात
- हर दिन लाखों की आबादी जो लंबा घेरा लगाकर इन हिस्सों में आती जाती है।
- विजय नगर और धनंवतरी नगर के मिलान एरिया पर जहाँ रेल पाँत इन दो रिहायशी इलाकों को अलग करती है।
Jabalpur News: धनवंतरी नगर को विजय नगर एरिया से जोड़ने के लिए एक रेल ओवर ब्रिज बनाए जाने की माँग लंबे समय से की जा रही है। इसको लेकर बीते 4 से 5 साल में अलग-अलग तरह से कोशिश तो हुई लेकिन हर बार किसी न किसी तरह से यह मामला आगे नहीं बढ़ सका। बीते साल लोक निर्माण सेतु ने विजय नगर जीरो डिग्री के करीब रेल पाँतों के नजदीक इसी रेल ओवर ब्रिज के लिए स्वाइल टेस्ट कराकर एक प्रस्ताव तैयार किया।
भूमि का परीक्षण तो हुआ पर विभाग ने इस परीक्षण के बाद जो प्रस्ताव तैयार किया उसको लोक निर्माण मंत्रालय तक नहीं भेज सका। कई सालों की कोशिश के बाद अब भी इस ब्रिज का मामला ठंडे बस्ते में ही है। सेतु से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस ब्रिज को लेकर विभाग ने सर्वे जरूर किया और भूमि का परीक्षण भी हुआ पर अभी इसमें कोई ठोस योजना नहीं बन सकी है।
आपस में जुड़ जाएगी बड़ी आबादी
इस आरओबी के बन जाने से लाखों की आबादी का भला होने वाला है, जो लोग धनंवतरी मेडिकल एरिया से विजय नगर, स्टेट बैंक, उखरी व रानीताल के आसपास की काॅलोनियों और बस्तियों तक जाना चाहते हैं वे आसानी से आ जा सकेंगे। हर दिन लाखों की आबादी जो लंबा घेरा लगाकर इन हिस्सों में आती जाती है। वह सीधे मेडिकल धनंवतरी नगर से विजय नगर और आसपास की दर्जनों काॅलोनियों, मुख्य बाजार, आईएसबीटी के आसपास के एरिया में सहजता से सफर कर सकती है।
केवल 800 मीटर का ब्रिज
लोगों का कहना है कि विजय नगर और धनंवतरी नगर के मिलान एरिया पर जहाँ रेल पाँत इन दो रिहायशी इलाकों को अलग करती है। वहाँ पर रेल पाँतों के दोनों रैम्प को मिलाकर ऊपर केवल 800 मीटर का ब्रिज बने, तो दोनों हिस्सों की प्रमुख सड़कों को जोड़ा जा सकता है। विशेष बात यह है कि किसी तरह से बहुत बड़ी भूमि का अधिग्रहण भी नहीं करना पड़ेगा। जहाँ से 41 नंबर स्कीम में जेडीए की सड़कें हैं, उसी हिस्से से धनवंतरी नगर की सड़क को आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसको लेकर लोक निर्माण सेतु पूरा सर्वे पहले कर चुका है।
एक नजर इस पर भी
शोभापुर रेल ओवर ब्रिज कुछ साल पहले तैयार हुआ।
रिछाई रेल ओवर ब्रिज भी हाल ही के समय में तैयार हुआ।
सगड़ा रेल ओवर ब्रिज 58 करोड़ से अभी बनना आरंभ हुआ।
इसी तरह भटौली में भी एक रेल ओवर ब्रिज रिंग रोड पर बन रहा।
Created On :   1 Feb 2025 7:07 PM IST