Jabalpur News: दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर फैक्ट्री कर्मी से ऐंठ लिए 16 लाख

दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर फैक्ट्री कर्मी से ऐंठ लिए 16 लाख
  • राँझी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
  • मामला दर्ज कर पुलिस मोबाइल नंबर व खाता नंबर के आधार पर जालसाजों की तलाश में जुटी है।
  • मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी है।

Jabalpur News: दिल्ली क्राइम ब्रांंच का अधिकारी बनकर साइबर ठग ने गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाले व्हीकल फैक्ट्री कर्मी को किसी मामले में आरोपी बनाए जाने की धौंस दिखाते हुए 16 लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिए। ठगी का शिकार होने की जानकारी लगने पर पीड़ित व्यक्ति ने राँझी थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: जम्मू-कश्मीर निवासी परमजीत सिंह उम्र 42 वर्ष वर्तमान में गोराबाजार में रहते हैं और व्हीकल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। विगत 11 दिसम्बर को वे ड्यूटी पर थे उसी दौरान उनके वाट्सएप पर एक वीडियो काॅल आया। काॅल उठाने पर देखा कि काॅल करने वाला पुलिस की वर्दी में था और बैकगाउंड में किसी थाने का नजारा दिख रहा था।

परमजीत ने काॅल रिसीव किया तो काॅल करने वाले ने खुद काे दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए परमजीत से कहा कि उसने दिल्ली निवासी एक युवती के साथ गलत काम किया था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है। उक्त मामले में परमजीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से परमजीत के मोबाइल पर काॅल आने लगे, जिससे वह डर गये।

इस दौरान साइबर ठगों द्वारा परमजीत को मामले में छुटकारा पाने के लिए एक खाता नंबर देकर रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। जालसाजों की बातों में आकर परमजीत ने 16 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब और रुपयों की माँग की गई तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला और उन्होंने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस मोबाइल नंबर व खाता नंबर के आधार पर जालसाजों की तलाश में जुटी है।

Created On :   16 Dec 2024 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story