Jabalpur News: तिघरा में आठ फीट लंबे मगरमच्छ का खौफ

तिघरा में आठ फीट लंबे मगरमच्छ का खौफ
  • सरपंच के साथ कई ग्रामीणों ने फोटो-वीडियो के साथ जिम्मेदारों को भेजे सबूत, फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई
  • रेस्क्यू टीमें और जिम्मेदार अधिकारी तरह-तरह की बहानेबाजी बनाकर जनता की समस्या से दूर भाग रहे हैं।

Jabalpur News: खमरिया के ग्राम पंचायत तिघरा में आठ फीट लंबे मगरमच्छ की मौजूदगी से हर तरफ खौफ का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो मगरमच्छ रोडों से लगे नालों के आसपास छिपा रहता है, और कई बार राहगीरों पर हमले का प्रयास भी कर चुका है।

आलम ये है कि लोगों ने शाम को अँधेरा होने के बाद घरों से निकला बंद कर दिया है। इसके अलावा इस बात का हमेशा डर बना रहता है कि मगर किसी घर में घुसकर पालतू पशुओं के साथ बच्चों-महिलाओं पर हमला न कर दे। तिघरा ग्राम पंचायत के सरपंच विक्रम सिंह ने इस संबंध में लिखित और मौखिक रूप से कई बार वन विभाग को सूचना भी भेजी, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई तो दूर किसी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण तक नहीं किया।

इस बात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सूत्रों के अनुसार डीएफओ ऋषि मिश्र ने रहवासी एरिया में मगरमच्छों के मूवमेंट को रोकने के साथ शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं। इसके बावजूद रेस्क्यू टीमें और जिम्मेदार अधिकारी तरह-तरह की बहानेबाजी बनाकर जनता की समस्या से दूर भाग रहे हैं।

नयागाँव में एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक

इधर एमपीईबी स्थित नयागाँव सोसायटी में एक बार फिर तेंदुए के मूवमेंट से दहशत बढ़ी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुआ बरसाती नाले से निकलकर खेल मैदान के पास पहुँच गया और एक-दो मिनट घूमने के बाद सोसायटी के पीछे वाली पहाड़ी की तरफ चला गया। सोसायटी वालों का कहना है कि विगत सालों से देखा गया है कि ठंड की शुरुआत होने पर तेंदुओं का मूवमेंट बढ़ जाता है। जिसकाे लेकर पूर्व में भी कई शिकायतें वन विभाग को भेजी जा चुकी हैं।

Created On :   23 Sept 2024 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story