Jabalpur News: धान उपार्जन में कोई भी बाधा बर्दाश्त नहीं होगी

धान उपार्जन में कोई भी बाधा बर्दाश्त नहीं होगी
  • कलेक्टर ने दी चेतावनी, कहा-कार्य में यदि कोई बाधा उत्पन्न करता है तो होगी कार्रवाई
  • कलेक्टर श्री सक्सेना ने किसानों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण रूम स्थापित किया है।
  • पंजीकृत 55 हजार 900 किसानों में से 7 हजार 300 किसानों द्वारा स्लाॅट बुकिंग की गई है।

Jabalpur News: धान खरीदी में एकदम से तेजी आ गई है। जहाँ मंगलवार को केवल 1861 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी, वहीं बुधवार को इसमें इतनी तेजी आ गई और खरीदी 40 हजार मीट्रिक टन को पार कर गई। किसानों ने भी खासी रुचि दिखाई है। एक दिन पहले तक जहाँ केवल 174 किसान ही केन्द्र पहुँचे थे, वहीं बुधवार तक यह संख्या 453 हो गई। वहीं इस बीच कलेक्टर ने सख्त रुख दिखाते हुए चेतावनी जारी की है कि धान उपार्जन में किसी प्रकार की बाधा पैदा की गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उनका सीधा इशारा वेयरहाउस संचालकों की ओर है, जो लगातार कोई न कोई बाधा खड़ी कर रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सभी उपार्जन केन्द्रों पर बिना किसी अवरोध के चालू है। अभी 12 दिन में 453 किसानों से 40198 मीट्रिक टन खरीदी हो चुकी है। विगत वर्ष 12 दिन में 446 किसानों से 57614.81 मीट्रिक टन खरीदी की गई थी। इस प्रकार खरीदी की गति अनुमान के मुताबिक है। उल्लेखनीय है कि पंजीकृत 55 हजार 900 किसानों में से 7 हजार 300 किसानों द्वारा स्लाॅट बुकिंग की गई है।

कंट्रोल रूम की हुई स्थापना-

कलेक्टर श्री सक्सेना ने किसानों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण रूम स्थापित किया है। इसके जरिए किसानों को धान, ज्वार, बाजारा के पंजीयन, उपार्जन आदि में होने वाली समस्याओं के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा और रजिस्टर में दर्ज कर अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। कंट्रोल रूप की प्रभारी श्रीमती नीलम उपाध्याय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हैं। वहीं उनके सहयोग के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर आकांक्षा केवट और आशीष यादव को भी रखा गया है। कंट्रोल रूम का नम्बर 0761-3510012 है।

सीधे वाॅट्सएप पर दें सूचना-

कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि वेयरहाउस एसोसिएशन द्वारा सूखत और किराया भुगतान के मुद्दे पर कतिपय माँगें रखी गई हैं। उक्त माँगों का किसानों से उपार्जन करने की प्रक्रिया से कोई सीधा संबंध नहीं है। इसलिए किसान भ्रमित न हों, वे स्लाॅट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र पर जाकर बिना किसी बाधा के एफएक्यू धान विक्रय कर सकते हैं।

यदि किसी उपार्जन केन्द्र पर किसानों को धान विक्रय करने में परेशानी हो रही हो, तो वे सीधे जिला कलेक्टर को मोबाइल नम्बर 9407083130 पर वाॅट्सएप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र पर किसानों से धान क्रय करने में यदि किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा पैदा की जाएगी, तो उनके विरुद्ध कठोर दांडिक कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   12 Dec 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story