Jabalpur News: पोलीपाथर में एनएमटी पर ही सज गई चौपाटी, लग रहा जाम

पोलीपाथर में एनएमटी पर ही सज गई चौपाटी, लग रहा जाम
  • विडंबना: नॉन मोटराइज्ड ट्रैक पर अवैध कब्जों के कारण पैदल चलना भी हुआ दुश्वार
  • कार्रवाई करने से बच रहे जिम्मेदार
  • नगर निगम द्वारा औपचारिकता के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

Jabalpur News: नगर निगम के अधिकारी पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहे है, लेकिन उनकी नजर पोलीपाथर क्षेत्र में नॉन मोटराइज्ड ट्रैक (एनएमटी) पर हुए अवैध कब्जों की तरफ नहीं जा रही है। यहाँ लाखों खर्च करके बनाए गए एनएमटी पर एक-दो दुकानें नहीं बल्कि पूरी चौपाटी ही सज गई है। इसके कारण रोज जाम लग रहा है।

हालात ये हैं कि एनएमटी पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नागरिकों को ट्रैक की बजाय सड़क पर पैदल चलना पड़ रहा है। जिससे हादसों को खतरा बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी एनएमटी पर हुए अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम ने चार साल पहले लाखों रुपए खर्च करके कटंगा से गौरीघाट तक एनएमटी का निर्माण कराया था। यहाँ पर लोग सुबह-शाम वॉकिंग किया करते थे। कुछ लोग यहाँ पर साइकिल भी चलाया करते थे, लेकिन नगर निगम की लापरवाही से धीरे-धीरे एनएमटी पर कब्जे होने लगे। पोलीपाथर में साउथ एवेन्यू मॉल के बाजू में एनएमटी में पूरी चौपाटी ही बन गई है। यहाँ पर चाट-फुल्की, चायनीज़, पिज्जा, मोमोज़ और सॉफ्ट ड्रिंक्स की दुकानें खोल दी गई हैं। कुछ लोगों ने तो पक्के निर्माण भी कर लिए हैं।

सड़क पर ही खड़े किए जा रहे वाहन

पोलीपाथर से गौरीघाट तक दिन भर यातायात का दबाव रहता है। पोलीपाथर में एनएमटी पर बनी चौपाटी पर आने वाले लोग सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। इसके कारण यहाँ पर रोज जाम लग रहा है। संक्रांति, नर्मदा प्राकट्योत्सव, पूर्णिमा एवं अमावस्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान यहाँ से निकलना मुश्किल हो जाता है। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

महज औपचारिकता के लिए हो रही कार्रवाई

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा औपचारिकता के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पोलीपाथर में एनएमटी पर अवैध कब्जे जमने के बाद भी नगर निगम यहाँ से अतिक्रमण नहीं हटा रहा है। ऐसे में नगर निगम का अभियान केवल रस्म अदायगी बन कर रह गया है। नगर निगम की कार्रवाई से आम जनता को राहत नहीं मिल पा रही है।

रद्दी की टोकरी में फेंक देते हैं शिकायत

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि वे पोलीपाथर में एनएमटी में जमे अवैध कब्जों को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत दे चुके हैं। हर बार शिकायत रद्दी की टोकरी में फेंक दी जाती है। इसके कारण एनएमटी पर अवैध कब्जे करने वालों को खुली छूट मिल गई है। उनके हौसले बुलंद हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने एनएमटी से अवैध कब्जे हटाने की माँग की है।

महज औपचारिकता के लिए हो रही कार्रवाई

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा औपचारिकता के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पोलीपाथर में एनएमटी पर अवैध कब्जे जमने के बाद भी नगर निगम यहाँ से अतिक्रमण नहीं हटा रहा है। ऐसे में नगर निगम का अभियान केवल रस्म अदायगी बन कर रह गया है। नगर निगम की कार्रवाई से आम जनता को राहत नहीं मिल पा रही है।

शहर में अतिक्रमण हटाने की योजना तैयार की गई है। जल्द ही पोलीपाथर में एनएमटी से अवैध रूप से बनी चौपाटी को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी

Created On :   12 Dec 2024 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story