Jabalpur News: हाई कोर्ट जज की नियुक्ति में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिलाने का करेंगे प्रयास

हाई कोर्ट जज की नियुक्ति में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिलाने का करेंगे प्रयास
  • पदभार ग्रहण समारोह में बोले नवागत चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत
  • चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट जज की नियुक्ति में महिलाओं सहित सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिलाने हर संभव प्रयास करेंगे।

Jabalpur News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में दिल्ली से आए जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने गुरुवार काे पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व कोर्ट नंबर-एक में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट जज की नियुक्ति में महिलाओं सहित सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिलाने हर संभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि बार ही बेंच की जननी होती है, अत: दोनों के बीच परस्पर समन्वय बनाकर बेहतर कार्य-संस्कृति को प्रोत्साहन देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि हाई कोर्ट बार की माँग के अनुरूप जजों के रिक्त पद भरने व अधिवक्ता चैम्बर की समस्या दूर करने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे।

जस्टिस कैत ने कहा कि जबलपुर का बार देश का सर्वश्रेष्ठ बार है, जिसने सरदार राजेंद्र सिंह, वायएस धर्माधिकारी व एमएम सप्रे जैसे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध नामवर वकील दिए। इस हाई कोर्ट ने न्यायमूर्ति जगदीश शरण वर्मा, गुरुप्रसन्न सिंह व आरसी लाहोटी जैसे दिग्गज न्यायविद दिए।

दिल्ली ने जबलपुर की उधारी चुकाई

मुख्य न्यायाधीश कैत ने कहा कि जबलपुर ने दिल्ली उच्च न्यायालय को न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा, राजेंद्र मेनन व पुरुषेंद्र कौरव की साैगात देकर उधारी चढ़ा दी थी। आज मेेरे दिल्ली से यहाँ आकर पदभार संभालने के साथ ही वह उधारी दिल्ली ने उतार दी है।

व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश| स्वागत समारोह के प्रारंभ में वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव सचदेवा, एमपी स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, उप-महान्यायवादी पुष्पेंद्र यादव, हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष अनिल खरे, सीनियर एडवोकेट्स काउंसिल की अध्यक्ष शोभा मेनन ने भौतिक रूप से जबकि इंदौर व ग्वालियर बार के अध्यक्षों ने वीसी से जुड़कर नए मुख्य न्यायाधीश कैत के व्यक्तित्व-कृतित्व को रेखांकित किया। स्वागत समारोह के दौरान संपूर्ण सभागार वकीलों से खचाखच भरा था।

Created On :   27 Sept 2024 1:46 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story