Jabalpur News: जिले की 190 लोकेशन पर 2.31 फीसदी बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम

जिले की 190 लोकेशन पर 2.31 फीसदी बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम
  • केन्द्रीय मूल्यांकन समिति ने दी मंजूरी, बरेला, बरगी के साथ ही नयागाँव, पचपेढ़ी, नेपियर टाउन में भी बढ़ेंगे रेट
  • औसत रूप से देखा जाए तो गाइड लाइन में शहर में 1.80 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2.83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।
  • प्राथमिक जानकारी के अनुसार औसत रूप से जिले में 2.31 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।

Jabalpur News: आखिरकार केन्द्रीय मूल्यांकन समिति ने साल में दूसरी बार प्रॉपर्टी की सरकारी गाइडलाइन के दाम बढ़ाने की अनुमति दे ही दी, अब जल्द ही जिले की 190 लाेकेशन पर प्रॉपर्टी के दाम बढ़ जाएँगे। इससे लोगों को रजिस्ट्री कराने में अधिक रुपए खर्च करने पड़ेंगे। जिले की जिन लोकेशन पर दाम बढ़ाने की अनुशंसा की गई थी उनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की हैं और खासकर रिंग रोड के आसपास की हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार औसत रूप से जिले में 2.31 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।

वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. पवन अहिरवाल ने बताया कि जिले में कुल 2696 लोकेशन हैं जिनमें से लगभग 1100 में अधिक दामों पर रजिस्ट्री हाे रही थीं। हमने ऐसी 190 लोकेशन काे अलग किया जिनमें सरकारी गाइड लाइन और सामान्य तौर पर रजिस्ट्री के दामों का अंतर बहुत अधिक था। ये कुल लाेकेशन का केवल 7 फीसदी है। औसत रूप से देखा जाए तो गाइड लाइन में शहर में 1.80 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2.83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।

इन क्षेत्रों के बढ़ेंगे दाम

नई गाइड लाइन के तहत मंगेला, कैलवास, बिल्हा, शहपुरा, जमुनिया, बसनिया, लोहारी, ब्योहारी, बरेला, कोसमघाट, कटियाघाट, मेडिकल, मोहनिया, तेवर के साथ ही नयागाँव, पचपेढ़ी और नेपियर टाउन सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में सरकारी गाइड लाइन को बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई है।

तिथि आते ही हो जाएगी बढ़ोत्तरी

अभी यह नहीं बताया गया है कि नई गाइड लाइन कब से लागू होगी। यही कारण है कि धनतेरस और दीपावली में जमकर रजिस्ट्री कराई गई, ताकि दाम बढ़ने से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। अभी जब तक नई गाइड लाइन लागू करने की तिथि नहीं आती तब तक भी पुराने रेट पर ही रजिस्ट्री होती रहेगी।

यहाँ इतने बढ़े दाम

वार्ड 71 के शेष वार्ड में 4500 रुपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 6500 रुपये प्रति वर्गमीटर किया गया। इसी प्रकार वार्ड 72 के बसा में 4 हजार से 6 हजार, मंगेला में 2 से 3 हजार, खैरी में 7 से 10 हजार, पिपरियाखुर्द में 1500 से 2 हजार, सिग्मा टाउन कटियाघाट में 4 से 8 हजार, बसनिया में 1500 से 2500, बिजौरी में 800 से 1600, तिखारी में 2 से 3 हजार, कटियाघाट में 15 से 18 हजार और लोहारी में 2 से 4 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर किया गया है।

Created On :   7 Nov 2024 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story