- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मरीजों के हित में आर्टिफिशियल...
Jabalpur News: मरीजों के हित में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर हुई गहन चर्चा
- आईएमए-एएमएस द्वारा आयोजित दो दिनी नेशनल जोनल कॉन्फ्रेंस का समापन
- आयोजन के दौरान "लर्न फ्रॉम द लीजेंड' सेशन में 30 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए।
Jabalpur News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस आईएमए-एएमएस सुपरकॉन 2024 का समापन रविवार को हुआ। आईएमए हाउस राइट टाउन में आयोजित इस नेशनल जोनल कॉन्फ्रेंस सेंट्रल जोन के अंतिम दिन मुख्य अतिथि पूर्व चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर रहे, वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में भावना बहन, डॉ. प्रदीप कुमार कसार, डॉ. नवनीत सक्सेना, डॉ. श्रीरंग अकबरी (हैदराबाद) की मौजूदगी रही।
कॉन्फ्रेंस में विभिन्न विषयों पर शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। पहली बार इस सम्मलेन द्वारा मरीजों के हित में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर गहन चर्चा हुई। आयोजन के दौरान "लर्न फ्रॉम द लीजेंड' सेशन में 30 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए।
इनमें वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. आरएस शर्मा, डॉ. अखिलेश गुमाश्ता, डॉ. अभिजीत मुखर्जी, डॉ. सुशील कैली, डॉ. दीपांकर बनर्जी, आयोजन अध्यक्ष डॉ. वीके भरद्वाज एवं डॉ. पुष्पराज भटेले ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के योगदान और महत्व पर चर्चा की।
विशेषज्ञों ने दिए व्याख्यान| डॉ. दीपक बहरानी ने डेंगू, डॉ. पुष्पराज पटेल ने हार्ट फेलियर मैनेजमेंट, डॉ. अमरेंद्र पांडेय ने एआई इन डर्मेटोलॉजी, डॉ. सेवता लोकवानी ने एजिंग, डॉ. दीपक वरकड़े ने मंकी पॉक्स, डॉ. अनिमेष गुप्ता ने एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, डॉ. दिलीप तिवारी ने इंटरवेंशनल थैरेपीज इन पल्मोनरी एम्बोलिस्म, डॉ. भाविक धीरावानी ने कार्डियक डेथ, डॉ. हर्षा रेड्डी ने स्लीप एपनिया, डॉ. विशाल कस्तवार ने प्री-डायबिटीज और कार्डियक डिसीसेस, डॉ. आशीष डेंगरा ने एआई इन डायबिटीज मैनेजमेंट पर अपना व्याख्यान दिया। आयाेजन सचिव डॉ. आदित्य परिहार, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. अविजित विश्नोई, डॉ. ऋचा शर्मा, डॉ. शमिक रजा, डॉ. मोहसिन अंसारी, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, डॉ. स्पर्श नायक, डॉ. नचिकेत पांसे की मौजूदगी रही।
इन्हें मिला लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार
कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. जीके मल्होत्रा, डॉ. नवनीत सक्सेना, डॉ. एसके पांडे, डॉ. डीके तिवारी, डॉ. केसी देवानी, डॉ. सुलेखा देवानी, डॉ. अशाेक मिश्रा, डॉ. शैलेंद्र मिश्रा, डॉ. एसपी पांडे और डॉ. नीरज सेठी को श्री चरक लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा डॉ. बीसी रॉय युवा उपलब्धि, डॉ. हेडगेवार राइजिंग स्टार और श्री सुश्रुत स्टालवार्ट अवाॅर्ड भी विभिन्न चिकित्सकों को दिए गए।
Created On :   21 Oct 2024 7:27 PM IST