Jabalpur News: ट्राॅला ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत, एक घायल

ट्राॅला ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत, एक घायल
  • तिलवारा थाना क्षेत्र में घुंसौर के पास घटना, भेड़ाघाट व बेलखेड़ा में दो की जान गई
  • मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
  • हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्राॅला छोड़कर फरार हो गया।

Jabalpur News: तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित घुंसौर के पास बेलगाम भागते ट्राॅला के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरे और एक युवक ट्राॅले की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह सड़क हादसे में भेड़ाघाट में महिला व बेलखेड़ा में एक वृद्ध की मौत हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौर हिनौतिया टोला निवासी संजय पंद्रो उर्फ संजय उम्र 20 वर्ष गाँव में ही रहने वाले संदीप कुशराम उम्र 20 वर्ष के साथ मंगलवार को बाइक से बरगी दीयाखेड़ा में रहने वाले अपने जीजा सागर मरावी के घर गया था। वहाँ से लौटते समय ग्राम घुंसौर के पास जोधपुर पड़ाव की ओर से आ रहे ट्राॅला क्रमांक आरजे 14 जेई 1771 के चालक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरे और ट्राॅले की चपेट में आने से संजय की मौत हो गई। वहीं उसके साथी संदीप को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्राॅला छोड़कर फरार हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की।

लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, मौत

इसी तरह बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम बसेंड़ी रोड पर लोडिंग वाहन की टक्कर लगने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम बसेंड़ी निवासी शंकर लोधी मोटर साइकल क्रमांक एमपी 20 जेड के 5911 से अपने खेत बरपटी हार जा रहे थे। खेत के पास ही उनकी बाइक को लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 6578 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

कार की टक्कर से महिला की मौत

भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुरुकृपा ढाबे के पास एनएच 45 पर ग्राम धरमपुरा में 52 वर्षीय महिला नन्हीं बाई पटेल निवासी हीरापुर बंधा की कार की टक्कर लगने से मौत हो गई। कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 2261 के चालक ने सड़क पार करते समय महिला को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जाता, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है।

Created On :   19 Dec 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story