Jabalpur News: फ्लाईओवर की रोटरी से जा टकराया तेज रफ्तार ट्रक, दरार की अफवाह

फ्लाईओवर की रोटरी से जा टकराया तेज रफ्तार ट्रक, दरार की अफवाह
  • मदन महल के समीप हुई घटना राहगीरों की लगी भीड़
  • ट्रक के रोटरी से टकराने की इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
  • घटना में ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

Jabalpur News: मदन महल फ्लाईओवर पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रोटरी से टकरा गया। इस घटना में रोटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रोटरी के कोनों में हल्का क्रैक भी आ गया। इससे यह खबर फैली कि यहां बड़ी दरार आ गई है। हालांकि बाद में यह साफ हो गया कि दरार पड़ने की बात महज अफवाह थी। घटना में ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीती रात ट्रक क्रमांक ओडी-09-K-8355 शारदा चौक की ओर से महानद्दा की तरफ जा रहा था, तभी ट्रक फ्लाईओवर पर अचानक अनियंत्रित हो गया और रोटरी से जा टकराया, जिससे रोटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया है कि ट्रक जबलपुर होते हुए मंडला जा रहा था।

बाल-बाल बचा ड्राइवर

हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर बाल-बाल बच गए। घटना के बाद फ्लाईओवर का यातायात भी थोड़ा प्रभावित हुआ। यहां से राहगीरों और वाहनों को निकलने में परेशानी हुई। बाद में ट्रक को क्रेन की सहायता से हटाया गया।

हाल देखने पहुंच गए लोग

ट्रक के रोटरी से टकराने की इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। घटना के बाद यह खबर भी फैल गई कि रोटरी के तीनों तरफ के जोड़ों में दरार आ गई है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।

Created On :   3 April 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story