Jabalpur News: अगले माह के अंत में शुरू होगा 7 किमी लंबा दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर

अगले माह के अंत में शुरू होगा 7 किमी लंबा दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर
  • लोक निर्माण ने इसके विस्तार वाले हिस्से में ऊपर डामर की रोड बनाना आरंभ किया
  • विभाग का कहना- अब एक माह के अंदर इसको पूरा करने का टारगेट
  • लगभग 7 किलोमीटर का फ्लाईओवर बीते 4 साल से बन रहा है जिसकी निर्माण लागत एक हजार करोड़ से ज्यादा है।

Jabalpur News: सालों की कवायद के बाद आखिरकार दमोहनाका से मदन महल फ्लाईओवर पूरा बनने की स्थिति में आ गया है। लोक निर्माण विभाग ने बीते दिन से इसके विस्तार वाले हिस्से में ऊपर की ओर गोंदनुमा डामर से सड़क बनाने का काम आरंभ किया है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि एक माह के अंदर इसमें ऊपर की सड़क को ढाल दिया जाएगा।

इसी तरह मदन महल केबल स्टे ब्रिज में स्टेशन के करीब जो एक सेगमेंट फाइनल हो रहा है उसके पूरा होते ही ब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। एक माह में लोक निर्माण विभाग इसको तैयार कर देगा तो उसके बाद मार्च माह के अंत तक इसमें उद्घाटन के बाद ट्रैफिक भी आरंभ किया जा सकता है। इसको लेकर पहले लोक निर्माण मंत्रालय भोपाल से अनुमति लेनी होगी। बता दें कि लगभग 7 किलोमीटर का फ्लाईओवर बीते 4 साल से बन रहा है जिसकी निर्माण लागत एक हजार करोड़ से ज्यादा है।

आठ हिस्सों में उतरी हैं सड़कें

फ्लाईओवर जीरो प्वाॅइंट प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस एलआईसी से

इसकी समाप्ति दमोहनाका चौक से आगे गोहलपुर की ओर

एक पहला रैंप यानी उतरने वाली सड़क कृषि उपज मंडी की ओर

दूसरी रानीताल चौक से गढ़ा टेलीग्राफ मंदिर की ओर

तीसरी रानीताल गेट नंबर दो से चंचलबाई काॅलेज की ओर

चौथी मदन महल केबल स्टे ब्रिज से रेल कम्युनिटी हाॅल

पांचवीं मदन महल स्टेशन से ही लिंक रोड स्नेह नगर

आखिरी छठवीं सड़क मदन महल चौक से महानद्दा

कुल निर्माण एरिया है लगभग 7 किलोमीटर

इसमें केन्द्र सरकार ने फण्ड दिया 759 करोड़

राज्य सरकार ने मुआवजे के लिए दिए 261 करोड़

फ्लाईओवर का विस्तार 78 करोड़ से, केबल

स्टे ब्रिज 392 मीटर जिसकी लागत 100 करोड़

Created On :   18 Feb 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story