Jabalpur News: पति को लगाई 38 लाख की चपत, जेवर किए खुर्द-बुर्द

पति को लगाई 38 लाख की चपत, जेवर किए खुर्द-बुर्द
  • मदन महल थाने में पत्नी व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज
  • नौकरी नहीं लगने पर रकम वापस मांगने पर पत्नी और उसका साथी उन्हें धमकी दे रहे थे।
  • महिला व उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओें के तहत मामला दर्ज किया है।

Jabalpur News: लार्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी व जेवर खुर्द-बुर्द करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि महिला ने अपने साथी के साथ नौकरी दिलाने का झांसा देकर पति को 38 लाख रुपए की चपत लगाई, साथ ही पुश्तैनी व शादी में मिले जेवरात भी खुर्द-बुर्द कर दिए और पूछने पर पति काे धमकाना शुरू कर दिया।

शिकायत की जांच कर पुलिस ने मंगलवार की रात महिला व उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओें के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राइट टाउन आस्था अपार्टमेंट निवासी रुद्र प्रसाद मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वे राजस्व विभाग के निरीक्षक पद से रिटायर्ड हैं। उनके बेटे आदित्य मिश्रा का विवाह वर्ष 2021 में नरसिंहपुर निवासी पूजा दुबे से हुआ था।

शादी के कुछ दिनों बाद पूजा ने आदित्य को बताया कि नरसिंहपुर में ही रहने वाला आकाश नेमा सरकारी नौकरी लगवाता है। आकाश दोनों की नौकरी लगवा देगा। पत्नी की बातों में आकर आदित्य ने उसके साथी आकाश से बात की, उसके बाद आकाश का उनके घर में आना-जाना शुरू हो गया। इस दौरान आकाश ने बताया कि वह आदित्य की पटवारी और पूजा की संविदा वर्ग-दो में शिक्षक के पद पर नौकरी लगवा देगा।

आदित्य ने अपने खाते से आकाश के खाते में 17 अगस्त 2022 से सात जुलाई 2024 तक कुल 38 लाख रुपए ट्रांसफर किए। आकाश लगातार जल्द से जल्द नौकरी लगवाने का झांसा देता रहा। नौकरी नहीं लगने पर रकम वापस मांगने पर पत्नी और उसका साथी उन्हें धमकी दे रहे थे।

नकली निकले जेवर

पारिवारिक जरूरत के चलते आदित्य और उसके परिजन जेवर गिरवी रखने के लिए गोटेगांव के एक बैंक पहुंचे, वहां पुश्तैनी जेवर गिरवी रखकर लोन लेने का प्रयास किया तो पता चला कि उक्त सभी जेवरात नकली हैं। वहीं विवाह में पूजा को दिए गए जेवरातों को लेकर शहर के एक ज्वेलर की दुकान पर पहुंचे तो पता चला कि पुश्तैनी जेवरातों के अलावा पूजा को विवाह में दिए गए जेवरात भी नकली हैं।

Created On :   20 Feb 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story