Jabalpur News: 6 करोड़ 5 लाख से बनेंगे आँगनबाड़ी के 54 भवन

6 करोड़ 5 लाख से बनेंगे आँगनबाड़ी के 54 भवन
  • किराए के भवनों से मिलेगी मुक्ति, दो किश्तें आईं, नगर निगम और जिला पंचायत द्वारा होगा निर्माण

Jabalpur News: शिक्षा के लिए बच्चों में लगन जगाने की मुहिम शुरू हाे जाती है आँगनबाड़ी से, लेकिन आँगनबाड़ी यदि जर्जर भवन या किराए के भवन में लगेगी जहाँ बच्चों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिलेगी, तो बच्चों का भविष्य सुनहरा नहीं होगा और उनमें शिक्षा के प्रति नकारत्मकता आएगी। यही कारण है कि सरकार चाहती है कि आँगनबाड़ी के हर भवन सुविधा सम्पन्न और खुद के हों, न कि किराए के भवनों में इन्हें चलाया जाए।

यही कारण है कि जिले में 54 नए भवन बनाने की अनुमति प्राप्त हुई है और इनके निर्माण के लिए पहली दो किश्तें भी प्रदान कर दी गई हैं। बताया जाता है कि जिले में 2483 कुल आँगनबाड़ी हैं। इनमें से 809 किराए के भवनों में चल रही हैं। इससे सरकार को किराए के रूप में बड़ी राशि देनी पड़ती है। यही कारण है कि धीरे-धीरे आँगनबाड़ियों के खुद के भवन बनाए जा रहे हैं। विगत दिनों जिले में 54 भवन बनाए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इनमें से 11 शहर के भवन होंगे जबकि 43 ग्रामीण के। शहरी क्षेत्र में भवन निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम के पास रहेगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा।

हर एक की लागत 11 लाख

बताया जाता है कि 54 भवनों में से प्रत्येक का निर्माण 11 लाख 22 हजार रुपए में किया जाएगा। इसके लिए पहली दो किश्तें प्राप्त भी हो चुकी हैं। कुल 54 भवनों के िलए 6.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। शहर में आँगनबाड़ियों के भवन न बन पाने के पीछे एक बड़ी वजह यह है कि यहाँ जमीन नहीं मिल पा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से जमीन िमल जाती है।

जल्द ही और निर्माण होंगे

राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर आँगनबाड़ियों के भवनों की समीक्षा की जाती है और यही वजह है कि नए भवन बनाने का निर्णय लिया गया। जल्द ही कुछ और भवन बनाने पर भी निर्णय होने की संभावना है। फिलहाल 54 भवन बनाए जाएँगे।

-एमएल मेहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी

Created On :   21 Jan 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story