Jabalpur News: मदन महल पहाड़ी से विस्थापित होंगे 50 परिवार

मदन महल पहाड़ी से विस्थापित होंगे 50 परिवार
  • तेवर में बसाया जाएगा, 1 सप्ताह तक जिला प्रशासन करेगा भोजन की व्यवस्था, बांस, बल्ली और तिरपाल भी दिए जाएंगे
  • अब हालात ये हैं कि दर्जनों कब्जेधारी यहां कच्चे-पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं।
  • मदन महल की पहाड़ी पर वर्ष 2018-19 और 2022 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी।

Jabalpur News: मदन महल की पहाड़ी से न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमणों काे हटाया गया था। इस दौरान सैकड़ों कब्जे तोड़े गए थे और उनमें से आधे अतिक्रमणकारियों को भटौली में बसाया गया जबकि आधों को तेवर में प्लाॅट दिए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने कुछ जमीन पर तो फेंसिंग कर दी लेकिन बाकी पहाड़ी खुली ही रही और यही कारण था कि धीरे-धीरे फिर से लोगों ने कब्जे शुरू कर दिए।

अब हालात ये हैं कि दर्जनों कब्जेधारी यहां कच्चे-पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके पहले सभी का विधिवत विस्थापन किया जाएगा। इसके लिए सूची तैयार हो रही है और पहले फेस में 50 परिवारों को तेवर में शिफ्ट किया जाएगा। मदन महल की पहाड़ी पर वर्ष 2018-19 और 2022 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। वहां चट्टानों को तोड़कर व मिट्टी को खोदकर लोगों ने घर बनाए थे।

उनकी सुविधा के लिए पक्की सड़कें, बिजली के पोल, नालियां आदि भी बनाई गई थीं। न्यायालय के आदेश पर सभी मकानों को तोड़ दिया गया था। एक बड़े हिस्से में चौहानी श्मशान घाट के आगे स्मार्ट सिटी ने जंगल विकसित करने की योजना तैयार की और ऐसा हुआ भी लेकिन बाकी हिस्सों पर लगातार कब्जे होते चले गए। न्यायालय ने फिर से कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर अब जिला प्रशासन और नगर निगम कार्रवाई शुरू करने तैयार है। परिवारों को विस्थापित करने की कार्रवाई 25 फरवरी से की जाएगी।

बिजली-पानी की व्यवस्था हो

इस संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पिछले दिनों अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार मदन महल पहाड़ी में निवासरत लोगों का पुनर्वास शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए तेवर स्थित पुनर्वास स्थल पर सड़क, बिजली, पानी, शुष्क टाॅयलेट की सुविधा प्राथमिक रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रथम फेस में 50 परिवारों को शिफ्ट किया जा सके।

लॉटरी से होगा प्लॉटों का आवंटन

जिन परिवारों का पहले विस्थापन हुआ था उनमें से बहुत की यही शिकायत थी कि कई परिवारों को प्लॉट नहीं दिए गए जबकि कई परिवारों ने 2-2 और 4-4 प्लॉट ले लिए। यही कारण है कि एक बार फिर से लॉटरी के माध्यम से प्लॉटों का आवंटन हाेगा लेकिन इसका लेखा-जोखा ठीक से रखने की हिदायत दी जा रही है। इसके साथ ही जिन लोगों को पुनर्वासित किया जा रहा है, उन्हें एक सप्ताह तक फूड पैकेट दिए जाएंगे ताकि वे खाने के लिए मोहताज न हों। साथ ही तात्कालिक रूप से बांस, बल्ली व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Created On :   22 Feb 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story