- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगाई साढ़े...
Jabalpur News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगाई साढ़े 11 लाख रुपए की चपत
- पीड़ित ने की एसपी से शिकायत, जाँच में जुटी साइबर सेल
- पीड़ित ने जब अपना प्राॅफिट माँगा तो कंपनी ने दस प्रतिशत कमीशन माँगना शुरू कर दिया।
- पीड़ित ने जब युवती को वाट्सएप पर वॉइस काॅल किया तो उसने काॅल रिसीव नहीं किया।
Jabalpur News: विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवती ने साढ़े 11 लाख की चपत लगा दी। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत एसपी सम्पत उपाध्याय से की गई। शिकायत की जाँच के आदेश दिए जाने पर साइबर सेल की टीम मामले की जाँच में जुटी है। जानकारी के अनुसार विजय नगर निवासी रूपेश कुमार द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर ट्रेडिंग कंपनी का विज्ञापन देखा।
उसके बाद उक्त कंपनी में खाता खोला, जिसके बाद कंपनी द्वारा धीरे-धीरे करके साढ़े 11 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा करवा लिए गये। इस दौरान उनका बैंक बैलेंस लाखों दिखने लगा। उसके वाट्सएप पर कंपनी की तरफ से एक युवती मैसेज करती थी जो कि स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बताती थी और उसके कहने पर ही दो खातों में रकम ट्रांसफर की गई थी।
पीड़ित ने जब अपना प्राॅफिट माँगा तो कंपनी ने दस प्रतिशत कमीशन माँगना शुरू कर दिया। पीड़ित ने जब युवती को वाट्सएप पर वॉइस काॅल किया तो उसने काॅल रिसीव नहीं किया। पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का पता चलने पर इसकी शिकायत एसपी से की। साइबर सेल की टीम द्वारा कंपनी के बैंक खातों व वाट्सएप पर बात करने वाली युवती के आईपी एड्रेस की पतासाजी की जा रही है।
Created On :   23 Dec 2024 6:08 PM IST