स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक में पिछड़ा जबलपुर

स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक में पिछड़ा जबलपुर
15 अगस्त तक ही दे पाएँगे फीडबैक

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के फीडबैक में जबलपुर शहर पहले चरण में ही इंदौर और भोपाल से पिछड़ गया है। जबलपुर शहर से अभी तक लगभग 2.25 लाख ही फीडबैक हो पाए हैं, जबकि इंदौर और भोपाल के साढ़े पाँच लाख से अधिक फीडबैक हो गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि फीडबैक बढ़ाने के लिए नगर निगम ने अभी तक अतिरिक्त प्रयास शुरू नहीं किए हैं। शहर के नागरिक 15 अगस्त तक ही फीडबैक दे पाएँगे, इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जबलपुर शहर के साढ़े 3 लाख नागरिकों ने स्वच्छता के लिए फीडबैक दिए थे। इस बार फीडबैक का आँकड़ा 5 लाख के ऊपर ले जाने का लक्ष्य रखा गया था। जबलपुर से अभी तक 2.25 लाख फीडबैक ही हो पाए हैं। इस काम में नगर निगम की पूरी टीम जुटी हुई है। इसके बाद भी फीडबैक के काम में तेजी नहीं आ पा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश होने से भी फीडबैक का काम प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही सर्वर भी धीमा चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एमआईसी सदस्य अमरीश मिश्रा का कहना है कि नगर िनगम की पूरी टीम फीडबैक बढ़ाने के काम में जुटी हुई है।

Created On :   7 Aug 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story