- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खाद्य सामग्रियों की हुई जाँच सफाई...
जबलपुर: खाद्य सामग्रियों की हुई जाँच सफाई रखने के दिए निर्देश
- स्टेशन में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों को यात्री सुविधा पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए
- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता की भी जाँच की गई
- सभी स्टेशनों में सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश भी दिए गए
डिजिटल डेेस्क,जबलपुर। रेलवे अधिकारियों ने जबलपुर मंडल के अनेक स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य सामग्रियों की जाँच की गई। वहीं सभी स्टेशनों में सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश भी दिए गए।
जबलपुर से सुबह 8.30 बजे प्रारंभ हुआ यह निरीक्षण कटनी और सिंगरौली रेलखंड में भी जारी रहा। सीनियर डीसीएम विश्वरंजन के साथ रेलवे अधिकारी अनिल अग्रवाल व मृत्युंजय कुमार सुबह 8 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुँचे, यहाँ स्टॉलों की जाँच करने के बाद स्टेशन में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों को यात्री सुविधा पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर-6 में कई स्टाॅलों पर यात्रियों को ऑनलाइन पेमेंट से वंचित रखने पेमेंट स्कैनर छिपाकर रखने पर सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने स्टाॅल संचालकों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद यह अधिकारी परख ट्रेन से कटनी-सिंगरौली रेलखंड पहुँचे।
यहाँ ब्यौहारी, छतेनी, डुबरी कलां, जोबा जैसे छोटे-छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के साथ खाद्य सामग्री - समोसा, आलूबंडा व जनता खाना के पैकेटों की जाँच कर पूछताछ भी की गई।
ब्यौहारी स्टेशन पर उचित बिजली, पेयजल व्यवस्था, खान-पान के स्टाॅल आदि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता की भी जाँच की गई।
Created On :   10 April 2024 6:07 PM IST