Jabalpur News: यूनिवर्सिटी मैदान में शावकों के साथ दिखे नर-मादा तेंदुए

यूनिवर्सिटी मैदान में शावकों के साथ दिखे नर-मादा तेंदुए

Jabalpur News । रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के मैदान में रविवार की सुबह करीब 7 बजे दो नन्हें शावकों के साथ नर-मादा तेंदुओं को देखा गया। तेंदुए के परिवार को सबसे पहले एक लकड़ी बीनने पहुंची एक महिला ने देखा जो तेंदुओं को देखकर घबरा गई और िचल्लाने लगी। आवाज सुनकर मैदान में वाॅक करने पहुंचे दो बुजुर्ग भी पहुंच गए जिसके बाद सभी लोग मैदान के दूसरे छोर पर पहुंच गए। इसी दौरान क्रिकेट खेलने कई बच्चे वहां पहुंचे जिन्हें बुजुर्गाें ने तेंदुओं के बारे में बताकर सावधान किया। इधर तेंदुए का परिवार मैदान से लगी झाड़ियों के पास करीब 10 से 15 मिनट तक घूमता रहा। लेकिन जब बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो खतरे को भांपकर तेंदुए अपने शावकांे को लेकर झाड़ियों के अंदर चले गए। यूनिवर्सिटी मैदान डुमना और सीओडी के जंगल से लगा हुआ है। इसलिए यहां काफी संख्या में तेंदुए अक्सर मूवमेंट करते रहते हैं।

नाले के पास दिखा मगरमच्छ

खमरिया के घाना में रविवार की सुबह एक पांच फीट लंबा मगरमच्छ नाले के पास बैठा दिखाई दिया। क्षेत्रीय लोगांे का कहना है कि उक्त मगरमच्छ कई दिनों से नाले में ही रह रहा है। जिसके संबंध में पूर्व में ही वन िवभाग को सूचना दी जा चुकी है। पी-3

Created On :   23 Feb 2025 11:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story