- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार की टक्कर से घायल ई-रिक्शा सवार...
Jabalpur News: कार की टक्कर से घायल ई-रिक्शा सवार मासूम की मौत, माता-पिता घायल

Jabalpur News । ओमती थाना क्षेत्र में नागरथ चौके के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार कार के चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा सवार दंपति व उनकी मासूम बच्ची घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो साल की बच्ची की मौत हो गई। इस घटना की सूचना देर रात पुलिस को लगी, जिसके बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: बालाघाट के रहने वाले अनिल कुमार अजीत वर्तमान में ग्वारीघाट में रहते हैं। वे मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मंे डेटा आॅपरेटर हैं, और उनकी पत्नी शोभा अजीत जिला न्यायालय में क्लर्क हैं। उनकी दो साल की बेटी एकता थी। शनिवार को अनिल अपने भाई कपिल के ई-रिक्शा में सपरिवार सवार होकर पत्नी को न्यायालय छोड़ने के लिए जा रहे थे। नागरथ चौक के पास कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 2913 के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं उसमें सवार दंपति, उनकी बेटी व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल मेडिकल ले जाया गया, वहां मासूम बच्ची को भर्ती कर लिया गया, उसके माता-पिता को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। देर शाम इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। उधर घटना की जानकारी लगने पर ओमती पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल व विक्टोरिया में जानकारी लेने पर घायलों का कुछ पता नहीं चल सका। उधर देर रात मेडिकल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
Created On :   23 Feb 2025 11:44 PM IST