- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रास्ता बंद हुआ तो सैकड़ों किसान...
रास्ता बंद हुआ तो सैकड़ों किसान नहीं कर पाएँगे खेती, खत्म हो जाएगा आय का साधन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सिलुआ में एक किसान द्वारा खेतों तक जाने वाले उस रास्ते को बंद किया जा रहा है जिस पर वर्षों से आवाजाही हो रही है और सैकड़ों किसान उसी का उपयाेग कर रहे हैं। इस मामले की पूर्व में शिकायत की गई थी जिस पर दल गठित कर कब्जा हटाने के निर्देश भी दिए गए लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। सिलुआ के किसान अशोक शर्मा और अन्य किसानों की तरफ से तहसीली में दी गई शिकायत में बताया गया कि किसान जिस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं उसे मेढ़ काटकर बंद किया जा रहा है। पूर्व में जब शिकायत की गई थी उसके बाद पटवारी सिलुआ हल्का 71 प्रशांत डोंगरे द्वारा जाँच की गई और यह बताया गया कि सिलुआ और देवरी हल्का यानी दो हल्का का मुनारा है जिसमें किसानों का रास्ता लगभग 14 फीट है, परंतु रज्जू उर्फ राजकुमार बर्मन निवासी छत्तरपुर द्वारा कृषि रास्ते पर जानबूझकर कॉलम खड़े कर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाए। इस कार्य को रोकने के लिए बुधवार को तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे निर्माण जारी है और यदि रास्ता बंद होता है तो कई किसान खेती नहीं कर पाएँगे उनकी आय का साधन समाप्त हो जाएगा।
Created On :   9 Jun 2023 1:41 PM IST