अटकी रहीं साँसें, स्क्रूटनी में 22 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त, अब 96 प्रत्याशी मैदान में

आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई

डिजिटल डेेस्क जबलपुर। विधानसभा चुनावों के नामांकन के बाद मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक स्क्रूटनी हुई। इसमें सभी 8 सीटों के 22 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए, जिसके बाद कुल 96 प्रत्याशी मैदान में बचे हुए हैं। हालांकि इसे अंतिम सूची नहीं माना जा सकता, क्योंकि गुरुवार 2 नवम्बर को नाम वापसी होगी, जिसके बाद यह तय होगा कि किस विधानसभा से कितने दावेदार चुनाव लड़ेंगे। यह अलग बात है िक जितने भी दावेदारों ने नामांकन भरा था, उन सभी की साँसें अटकी रहीं कि कहीं फॉर्म निरस्त न हो जाए। जिन प्रत्याशियों की शिकायतों की चर्चा आम थी, वे तो और भी डरे-सहमे रहे। जब स्क्रूटनी हो गई और उनका नाम निरस्त में नहीं था, तब चैन मिला।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट में भारी भीड़ थी और कई समर्थकों ने अधिकारियों से शिकायत करने का प्रयास िकया, लेकिन उन्हें शांत करा दिया गया। वहीं प्रत्याशियों के समर्थक भी दम साधे पूरे समय खड़े रहे। बाद में जो सूची जारी की गई, उसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के जिन दावेदारों के नामांकन निरस्त िकए गए, उनके नाम घोषित िकए गए।

पाटन- संवीक्षा में पाटन विधानसभा क्षेत्र से 3 अभ्यर्थियों योगेश यादव, प्रेमलाल एवं ओमप्रकाश परौहा के नामांकन विधिमान्य न होने की वजह से निरस्त कर दिये गये। अब पाटन विधानसभा क्षेत्र से कुल 21 उम्मीदवार शेष हैं।

बरगी- बरगी से दो अभ्यर्थियों खिल्लू एवं सतेंद्र सिंह के नाम निर्देशन पत्र ीक्षा में निरस्त किये गये। बरगी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अब सभी 9 उम्मीदवार शेष रह गये हैं।

पूर्व- जबलपुर पूर्व से दो अभ्यर्थियों जय घनघोरिया और राजेश सोनकर के नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने पर निरस्त कर दिये गये हैं। पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अब 7 उम्मीदवार शेष रह गये हैं।

उत्तर-मध्य- उत्तर से संवीक्षा के दौरान 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किये गये हैं। इन अभ्यर्थियों में प्रीति सक्सेना, अब्दुल मेहमूद रंगरेज, मो जावेद खान, महिपाल वंशकार एवं रंजना कुर्मी शामिल हैं ।

उत्तर विधानसभा क्षेत्र से अब 11 अभ्यर्थी शेष हैं।

केंट विधानसभा क्षेत्र- केंट से तीन अभ्यर्थियों रूपाली वर्मा, शुभम साकेत एवं राजमणी साकेत के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिये गये। इस विधानसभा क्षेत्र में अब 16 अभ्यर्थी शेष बचे हैं।

पश्चिम- पश्चिम से एक अभ्यर्थी गौरव भनोत का नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान विधिमान्य नहीं पाये जाने की वजह से निरस्त कर दिया गया। यहाँ से अब 13 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं।

पनागर- विधानसभा क्षेत्र पनागर से चार अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य पाये गये। इनमें श्वेता पाठक, प्रहलाद पटेल, विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं तेजराम अहिरवार शामिल हैं। पनागर से अब 11 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं।

सिहोरा- सिहोरा से दो अभ्यर्थियों रुक्मणि गोंटिया एवं मनोज कुमार कोल का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। सिहोरा विधानसभा क्षेत्र से अब 8 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं।

एकता को मिली क्लीन चिट- सिहोरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एकता ठाकुर के जाति प्रमाण पत्र को लेकर कई प्रकार की चर्चाएँ थीं। इस मामले में एड. सत्येन्द्र ज्योतिषी ने बताया कि आरओ ने एकता का जाति प्रमाण पत्र माँगा, जिसे तत्काल उपलब्ध कराया गया। उन्होंने देखा और कहा िक इसमें कोई आपत्ति नहीं है और प्रत्याशी आदिवासी वर्ग की है। इसके बाद एकता का नामांकन सही घोषित िकया गया। इसके साथ ही केंट के भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी और पनागर के भाजपा प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदु की भी शिकायत की गई थी, लेकिन उन्हें खारिज करते हुए उनके नामांकन भी सही घोषित किए गए।

दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन आज- विधानसभा का चुनाव कराने गठित मतदान दलों में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया बुधवार एक नवम्बर को सुबह 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी केव्हीसी रूम में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्?त प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगी। रेंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया से मतदान दलों का गठन किया जायेगा तथा उन्हें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किये जाएँगे।

पाटन के अभ्यर्थी को नोटिस - चुनाव की प्रक्रिया के दौरान प्रिंट एवं सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रकाशित एवं प्रसारित पेड न्यूज पर निगरानी रखने गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी ने पेड न्यूज के एक प्रकरण में विधानसभा क्षेत्र पाटन के एक निर्दलीय अभ्यर्थी को कारण बताओ नोटिस जारी करने की अनुशंसा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से की है।

Created On :   31 Oct 2023 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story