जबलपुर: दिन में तपन फिर अचानक बदला मौसम, अंधड़ के बाद बारिश

दिन में तपन फिर अचानक बदला मौसम, अंधड़ के बाद बारिश
  • न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 23.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा
  • एक्सपर्ट के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देश के कई राज्यों में है।
  • हल्की बारिश से संभावना है कि यह तापमान कुछ नीचे आ सकता है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को वैसे एक ही दिन में मौसम के कई रंग देखने मिले। दोपहर तक खिली धूप के साथ तेज तपन रही जिसमें तीखी गर्मी का अहसास रहा।

इसके बाद बादल सक्रिय हुये और तेज हवाएँ चली, अंधड़ के बाद फिर शाम को शहर के कुछ हिस्सों में केवल बूँदाबाँदी हुई, वहीं उत्तरी हिस्सों में हल्की तो कई जगह तेज बारिश भी हुई।

एक्सपर्ट के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देश के कई राज्यों में है। राज्य में इसी वजह से दाे तरह का मौसम देखने मिल रहा है, दिन में तपन का अहसास है तो शाम के वक्त मौसम बदलकर बूँदाबाँदी हो रही है।

शहर में शाम को हुई बारिश के बाद गर्मी से निजात नहीं मिल सकी। दिन के वक्त अधिकतम तापमान बीते दिन के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 40.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा।

न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 23.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। दोनों तापमान दर्शा रहे हैं कि आसपास वातावरण पूरी तरह से गर्म हो चुका है। अब आगे हल्की बारिश से संभावना है कि यह तापमान कुछ नीचे आ सकता है।

शहर के आसपास अभी दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

Created On :   30 March 2024 12:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story