जबलपुर: खुले ही छोड़ दिए आधा दर्जन गड्ढे, लग रहा जाम, हादसों का खतरा

खुले ही छोड़ दिए आधा दर्जन गड्ढे, लग रहा जाम, हादसों का खतरा
  • मालवीय चौक से गोलबाजार तक नई सड़क को फिर से तहस-नहस करके डाली जा रही अंडरग्राउंड केबल, बढ़ी मुसीबत
  • शहीद स्मारक के मेनगेट से लेकर मालवीय चौक तक ही आधा दर्जन बड़े-बड़े गड्ढे किए गए हैं।
  • स्मार्ट सिटी द्वारा जिस सड़क में गड्ढे किए जा रहे हैं उसका निर्माण 5 माह पूर्व ही कराया गया था।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में बरती जाने वाली अनियमितताओं से आम लोगों की परेशानियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही कुछ मालवीय चौक से शहीद स्मारक (गोलबाजार) तक भी है। जहाँ करीब 2 माह पूर्व अंडरग्राउंड केबल बिछाने संबंधी कार्य के लिए आधा दर्जन गड्ढे खोद दिए गए।

इसके बाद इन्हें यूँ ही खुला छोड़ दिया गया है और इसी कारण रोजाना जाम लगने और एक्सीडेंट होने की स्थितियाँ भी निर्मित होने लगी हैं। इसके बावजूद संबंिधत जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

2 माह पहले स्मार्ट सिटी ने शुरू किया था कार्य

जानकारों की मानें तो गोलबाजार क्षेत्र में स्मार्ट सिटी द्वारा शहीद स्मारक एवं आसपास के हिस्सों को रोशन करने अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य 2 माह पूर्व शुरू किया गया है। इसके लिए शहीद स्मारक के मेनगेट से लेकर मालवीय चौक तक ही आधा दर्जन बड़े-बड़े गड्ढे किए गए हैं।

एक कंपनी विशेष के माध्यम से हो रहे इस कार्य के लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा रोजाना सुबह से लेकर देर शाम तक केबल बिछाने का काम किया जा रहा है। जो कि निर्धारित अवधि से कहीं अधिक लेट हो गया है और इसी कारण इससे परेशानियाँ उत्पन्न होने लगी हैं।

बिना चेतावनी बोर्ड के छोड़ दिया खुला

क्षेत्रीय जनों मोहन दास, निर्मल पाहूजा, आशीष तिवारी एवं रघुनाथ पांडे आदि का आरोप है कि जिस दिन से यहाँ गड्ढे किए गए हैं उसी दिन से उन्हें यूँ ही खुला रखा जा रहा है और बिना चेतावनी बोर्ड अथवा लाल कपड़ा बाँधे ही यहाँ श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा है।

यही वजह है कि चारों ओर से आने वाले दो-पहिया एवं चार-पहिया वाहन जब तक यहाँ पहँुचते हैं तो एकाएक गड्ढों को देखकर अपनी स्पीड कम कर देते हैं। इसी के चलते यहाँ जाम लगने और जब-तब सड़क हादसे सामने आने की नौबत भी उत्पन्न हो जाती है।

नई सड़क को कर दिया क्षतिग्रस्त

स्मार्ट सिटी द्वारा जिस सड़क में गड्ढे किए जा रहे हैं उसका निर्माण 5 माह पूर्व ही कराया गया था। इसके बाद पुन: उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और इसी कारण लोगों में आक्रोश भी पनपने लगा है।

उनका आरोप है कि इस संबंध में अनेक बार नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से भी मौखिक तौर पर शिकायतें की गईं लेकिन अभी तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और समस्याएँ लगातार जस की तस बनी हुई हैं।

अंडरग्राउंड वायरिंग संबंधी उक्त कार्य अब पूर्णता की ओर है। एक-दो दिन में यह खत्म हो जाएगा और अभी लोगों को किसी तरह की परेशानियाँ न हों इसके लिए हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं।

- कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम

Created On :   4 Jun 2024 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story