- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अतिथि शिक्षकों ने निकाली रैली,...
अतिथि शिक्षकों ने निकाली रैली, जताया आक्रोश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्धता प्राप्त अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी अतिथि शिक्षकों ने अपनी माँगों को लेकर गुरुवार को महा रैली निकाली। सैकड़ों की संख्या में शामिल अतिथि शिक्षकों ने रैली के बाद कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को 10 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नियमितीकरण एवं चयन परीक्षा में बोनस अंक देने, अतिथि शिक्षकों के पद सुरक्षित करने व अन्य समस्याओं का जल्द निराकरण करने की माँग की गई है। अतिथि शिक्षकों के हित में निर्णय न लिए जाने पर 25 जुलाई को भोपाल में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। रैली में कृष्णकांत शर्मा, सुरेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ. विमल किशोर यादव, हेमलता उपाध्याय, जगन्नाथ अवस्थी, अंजना साहू समेत अन्य मौजूद रहे।
विभागीय बीएड में हर बार नए रजिस्ट्रेशन-
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा विभागीय बीएड करने में आवेदन के बाद वेटिंग सूची जारी करने की बजाय पुन: च्वाइस फिलिंग कराई जाती है और नए रजिस्ट्रेशन भी कर दिए जाते हैं। प्रथम राउंड में फॉर्म भरने वालों को प्राथमिकता न देते हुए द्वितीय या तृतीय राउंड में नए आवेदन करने वालों को चयनित कर दिया जाता है। यही नहीं प्रतिक्षा सूची के उम्मीदवारों से पुन: काउंसलिंग के नाम पर फीस भी ली जाती है। मप्र जागरूक अधिकारी-कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, जियाउर्रहीम, मीनूकांत शर्मा, हेमंत ठाकरे, राकेश श्रीवास, दिनेश गोंड, राजकुमार यादव आदि ने माँग की है कि जिन लोकसेवकों के नाम प्रतीक्षा सूची में हैं, उन्हें पहले मौका मिलना चाहिए।
Created On :   18 July 2024 11:19 PM IST