- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्रुप हेडक्वॉर्टर से मिली हरी झंडी,...
जबलपुर: ग्रुप हेडक्वॉर्टर से मिली हरी झंडी, 65 साल बाद हो रही शुरुआत
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न कॉलेजों में विगत कई वर्षों से एनसीसी यूनिट संचालित है, लेकिन यूडीटी होने के बाद भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कैंपस में ही एनसीसी यूनिट का अभाव था। विश्वविद्यालय की स्थापना को लगभग 65 वर्ष हो चुके हैं और अब जाकर विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स की कदम-ताल सुनाई देगी।
जानकारी के अनुसार एनसीसी ग्रुप हेडक्वाॅर्टर द्वारा रादुविवि में 50 कैडेटों वाली यूनिट शुरू करने के लिए हरी झंडी प्रदान कर दी गई है, जोकि 1 एमपी आरटी रेजिमेंट के अन्तर्गत होगी। बीते हफ्ते एनसीसी के पीआई स्टाफ द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से आए इच्छुक विद्यार्थियों का फिजिकल और मेंटल टेस्ट लिया गया है। इस वर्ष के लिए इनमें से 20 विद्यार्थी बतौर कैडेट चयनित किए जाएँगे। विवि में पदस्थ एएनओ डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा वर्ष 2019 से एनसीसी यूनिट शुरू करने को लेकर प्रयास किए जा रहे थे, जिसके बाद अब वर्ष 2023-24 से इसकी शुरुआत हो रही है।
मिलेंगे बी और सी सर्टिफिकेट
विशेषज्ञों के मुताबिक यूनिट के शुरू होने से अब विवि के छात्रों को एनसीसी के बी और सी प्रमाण पत्र मिल पाएँगे। इसके अलावा एनसीसी कैडेट आरडीसी परेड और नेशनल कैंप जैसी गतिविधियों में हिस्सा ले पाएँगे। गौरतलब है कि विवि में एनसीसी यूनिट नहीं होने से छात्र इससे वंचित रह जाते थे। वहीं जिले के दूसरे विश्वविद्यालयों में यह यूनिट संचालित हो रही है।
Created On :   27 Oct 2023 1:59 PM IST