- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिंक कलर में नजर आएगी सरकारी जमीन...
जबलपुर: पिंक कलर में नजर आएगी सरकारी जमीन सीलिंग की फाइलाें का होगा लैमिनेशन
- कलेक्टर ने दिए निर्देश, तहसील के दस्तावेजों की भी होगी स्कैनिंग
- लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी
- जिला अस्पताल के उन्नयन की कार्ययोजना के मुताबिक निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नक्शों में सरकारी भूमि का चिन्हांकन कर गुलाबी रंग से मार्किंग की जाए और उसके बाद संबंधित खसरे का भी लैमिनेशन कराकर सुरक्षित रखा जाए। मार्किंग के बाद ऐसे खसरों को पब्लिक डोमेन में डाला जाए ताकि उनकी निगरानी व्यवस्था और मजबूत हो सके और सरकारी जमीन पूरी तरह सुरक्षित रहे।
सीलिंग की जितनी भी फाइलें हैं उन्हें भी सुरक्षित रखने के लिए लैमिनेशन कराया जाए। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में दिए।
वे न्यायालयीन प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं नाथूराम गौंड तथा न्यायालयीन प्रकरणों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में श्री सक्सेना ने सीलिंग सहित ऐसे सभी प्रकरणों में तय समय-सीमा के भीतर न्यायालयों में अपील करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी, जिनमें शासन का राजस्व निहित है।
उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों की अब नियमित तौर पर समीक्षा होगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला अस्पताल के उन्नयन में आ रहीं बाधाओं को करें दूर
जिला अस्पताल के उन्नयन कार्य में सामने आ रहीं सभी बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दिए हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग कंसल्टेंट और कॉन्ट्रैक्टर की बैठक में कलेक्टर ने जिला अस्पताल के उन्नयन की कार्ययोजना के मुताबिक निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री दिनेश कौरव तथा कंसल्टेंट कम्पनी तथा काॅन्ट्रैक्टर मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि वे खुद जल्दी ही अस्पताल परिसर का भ्रमण करेंगे।
Created On :   22 Feb 2024 1:59 PM IST