जबलपुर: रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने से गोंदिया ट्रैक को मिल सकती है नई ट्रेन

रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने से गोंदिया ट्रैक को मिल सकती है नई ट्रेन
  • जबलपुर से सुबह चलाने की उठ रही माँग, नए रूट पर लंबे समय से ट्रेन का इंतजार
  • डिमांड के बाद रेल प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव तक भेजा गया लेकिन अब तक हरी झंडी नहीं मिल सकी है।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह का हो सकता है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन से रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सीधी ट्रेन चल सकती है। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने से न सिर्फ लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि गोंदिया ट्रैक को भी नई ट्रेन मिल सकती है जो रायपुर तक जाएगी।

लोगों का मानना है कि इसे जबलपुर स्टेशन से सुबह के वक्त रवाना किए जाने का शेड्यूल बनाया जाना चाहिए, ताकि सफर आसान हो सके। जानकारों की मानें तो कुछ माह पूर्व एक संभावित शेड्यूल भी जारी हुआ था मगर इसके बाद इस प्रस्ताव के संबंध में कुछ पता नहीं चल सका।

इस रूट पर ट्रेन है जरूरी

लोगों का कहना है कि जबलपुर से रायपुर के लिए वर्तमान में अमरकंटक एक्सप्रेस चल रही है जिसमें कन्फर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता है। वहीं जबलपुर-गोंदिया ब्राॅडगेज बनने के बाद से ही इस रूट से रायपुर तक ट्रेन चलाने की माँग की जा रही है।

इस रूट पर ट्रेन चलाने से अमरकंटक का विकल्प तो होगा, साथ ही नए रूट से ट्रेन चलाने पर समय की बचत भी होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए डिमांड:

पमरे मुख्यालय में हाेने वाली सांसदों व रेल परामर्श समिति की बैठक में भी यह माँग उठती आई है कि जबलपुर से गोंदिया होते हुए रायपुर तक एक ट्रेन चलाई जानी चाहिए, ताकि ब्राॅडगेज का सही उपयोग हो सके। इस डिमांड के बाद रेल प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव तक भेजा गया लेकिन अब तक हरी झंडी नहीं मिल सकी है।

यह हो सकता है शेड्यूल

बताया जाता है कि इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह का हो सकता है। अगर यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 7.25 बजे रवाना की जाए तो कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गाेंदिया, राजनांदगाँव, दुर्ग होते हुए दोपहर 1.30 बजे रायपुर पहुँचेगी।

इसके बाद रायपुर से उसी दिन दाेपहर 3.15 बजे रवाना की जाए तो रात 9.10 बजे जबलपुर पहुँचेगी। जानकारों का कहना है कि आईआरटीटीसी द्वारा इस आशय का शेड्यूल रेलवे बोर्ड को भेजा जाना चाहिए।

Created On :   8 July 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story