जबलपुर: जीसीएफ प्रबंधन नहीं बनवा रहा रोड, लोग हो रहे परेशान

जीसीएफ प्रबंधन नहीं बनवा रहा रोड, लोग हो रहे परेशान
चुंगी-चौकी से सतपुला की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रांझी को शहर से जोड़ने वाली सड़क पर चुंगी-चौकी से सतपुला तक गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। हालात यह हैं कि यहाँ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी जीसीएफ प्रबंधन द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व नगर निगम ने घमापुर से रांझी तक फोरलेन सड़क बनवाई है, उस समय जीसीएफ प्रबंधन ने चुंगी-चौकी से सतपुला होते हुए गोकलपुर तक अपने हिस्से की लगभग 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं होने दिया। अब हालत यह है कि चुंगी-चौकी से सतपुला तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहाँ की सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह सड़क रांझी और शहर को आपस में जोड़ती है। यहाँ से अमरकंटक, डिंडाैरी और कुंडम के लिए बसें भी निकलती हैं। कई बार जीसीएफ प्रबंधन से सड़क निर्माण कराने के लिए अनुरोध किया, लेकिन जीसीएफ प्रबंधन सड़क निर्माण नहीं करा रहा है।

श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

चुुंगी-चौकी से सतपुला के बीच राम मंदिर और काली मंदिर हैं। यहाँ पर दिन-भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। सड़क खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में राम मंदिर में जन्माष्टमी का तीन दिवसीय मेला लगा था। इस दौरान यहाँ पर हजारों श्रद्धालु पहुँचे थे। जन्माष्टमी के पूर्व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जीसीएफ प्रबंधन से सड़क निर्माण की माँग की थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

केवल दो किलोमीटर का हिस्सा खराब

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम ने घमापुर से रांझी तक बढ़िया फोरलेन सड़क बनवाई है। केवल चुंगी-चौकी से गोकलपुर तक का दो किलोमीटर का हिस्सा खराब है। इसके कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार माँग की गई पर ध्यान नहीं दिया गया अब जीसीएफ प्रबंधन को चुंगी-चौकी से सतपुला तक की सड़क को जल्द बनाना चाहिए, ताकि क्षेत्रीय नागरिकों को राहत मिल सके।

सतपुला पुल की ढलान पर भी हुए गड्ढे

सतपुला पुल के रांझी तरफ वाले ढलान पर भी गड्ढे हो गए हैं। इसके कारण वाहन-चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है। कई वाहन-चालक गड्ढों से बचने के चक्कर में भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। स्थिति यह है कि सतपुला पुल एक्सीडेंट पाॅइंट बन गया है। यहाँ पर भी गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है। इससे रोज दुर्घटनाएँ हो रही हैं।

चुंगी-चौकी से सतपुला तक की सड़क जीसीएफ के अधिकार क्षेत्र में आती है। नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण के लिए जीसीएफ प्रबंधन से कई बार बातचीत की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री नगर निगम

Created On :   11 Sept 2023 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story