- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिविक सेन्टर में नये निर्माण के लिए...
जबलपुर: सिविक सेन्टर में नये निर्माण के लिए तोड़ा गेट, गुमटियाँ बन पातीं इससे पहले हो गया अवैध कब्जा, सजी दुकानें
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर के हृदय स्थल सिविक सेन्टर में जेडीए की जमीन पर खुलेआम अवैध कब्जे हो रहे हैं। हालत यह है कि जेडीए ने 15 दिन पहले प्रभु-वंदना टॉकीज के सामने गुमटियों के बीच बने गेट की दीवार को तोड़ा था। यहाँ पर चार गुमटियों का निर्माण किया जाना है। एक सप्ताह पहले इस जगह पर अवैध कब्जा हो गया। क्षेत्रीय व्यापारी जेडीए की जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायत कई बार जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है कि जेडीए ने 20 साल पहले सिविक सेन्टर में गुमटियों का निर्माण किया था। जेडीए ने गुमटियों के बीच में दो जगह दरवाजे और एक जगह बाथरूम के लिए जगह छोड़ी थी। एलआईसी के सामने के दरवाजे पर भी अवैध कब्जा कर लिया गया है। प्रभु-वंदना टॉकीज के सामने के दरवाजे को 15 दिन पहले तोड़ा गया था। उस जगह पर अवैध कब्जा कर दो बड़ी-बड़ी दुकानें बना ली गई हैं। इसके कारण लेफ्ट टर्न से निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि जल्द ही अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए।
चार गुमटियों का किया जाना है निर्माण
सिविक सेन्टर में जेडीए द्वारा 90 गुमटियों का निर्माण किया गया है। जेडीए ने प्रभु-वंदना टॉकीज के सामने पुराने गेट को तोड़कर चार गुमटियाँ बनाने की योजना तैयार की है। जिसकी प्लानिंग तैयार की जा रही है। यहाँ पर नई गुमटियों पर निर्माण होने के पहले ही अवैध कब्जा हो गया है।
चारों तरफ हो गए अवैध कब्जे
सिविक सेन्टर के चारों तरफ प्रवेशद्वारों पर अवैध कब्जे बढ़ते ही जा रहे हैं। नगर निगम मुख्यालय के सामने, जहांगीराबाद, मालवीय चौक, बगलामुखी मंदिर, विनीत टॉकीज के सामने और चौपाटी की तरफ से आने वाले मार्गों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। शाम 6 बजे के बाद चौपाटी और मालवीय चौक की तरफ जाने वाले मार्गों पर जाम लग जाता है। यहाँ से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सिविक सेन्टर में पुराने गेट को तोड़कर चार नई गुमटियाँ बनाने की योजना तैयार की गई है। जिसके लिए पुराने गेट को तोड़ा गया है। यदि यहाँ पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
-दीपक कुमार वैद्य, सीईओ, जेडीए
Created On :   7 Oct 2023 2:01 PM IST