जबलपुर: पति की मौत के बाद नाॅमिनी को क्लेम नहीं दे रही फ्यूचर जनरल इंश्योरेंस कंपनी

पति की मौत के बाद नाॅमिनी को क्लेम नहीं दे रही फ्यूचर जनरल इंश्योरेंस कंपनी
पीड़िता का आरोप बीमा अधिकारी ही अपने नियमों से मुकर रहे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

बीमा करते वक्त एजेंट व अधिकारी अनेक वादे करते हैं। जब बीमित को जरूरत होती है तो अपने ही नियमों को दरकिनार करते हुए जिम्मेदार क्लेम देने से इंकार कर रहे हैं। ऐसी ही शिकायत में मध्यप्रदेश जबलपुर बेदी नगर निवासी पूजा मल्होत्रा ने बताया कि पति करण मल्होत्रा का फ्यूचर जनरल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मेंे स्वास्थ्य बीमा व लाइफ कवर था। फरवरी 2023 में अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद बीमा कंपनी ने पॉलिसी क्रमांक एम00000235293200 का जल्द निराकरण करने का वादा किया था। पीड़िता का कहना है कि यह इंश्योरेंस एयू बैंक के माध्यम से कराया गया था और यह वर्ष 2026 तक के लिए किया गया है। पति की मौत के बाद भी अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया जा रहा है और बैंक को जो राशि बीमा कंपनी में जमा करनी है वह जमा नहीं कराई जा रही है और जिम्मेदारों के द्वारा किसी भी तरह का सहयोग भी नहीं किया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि वह बीमा कंपनी के विरुद्ध जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाने की तैयारी में है, वहीं फ्यूचर जनरल के अधिकारियों से संपर्क किया गया पर वहाँ से कोई जवाब नहीं दिया गया।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Created On :   29 Nov 2023 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story