- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिंधु नेत्र सेवा समिति के शिविर में...
जबलपुर: सिंधु नेत्र सेवा समिति के शिविर में एक हजार मरीजों का नि:शुल्क उपचार
- कँपकँपाती ठंड में मरीजों की सेवा सबसे पुण्य का कार्य
- सर्जरी के लिए 450 चिन्हित
- मरीजों की जाँच के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर| सिंधु नेत्र सेवा समिति द्वारा 45वें नि:शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन मंगलवार को सिंधु नेत्रालय जिलहरी घाट में किया गया। शिविर का उद्घाटन स्वामी अशोकानंद महाराज ने किया।
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने दो डायलिसिस मशीन एवं एक फेको मशीन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन ठंड के दिनों में मरीजों की सेवा करना बेहद पुण्य का कार्य है।
नेत्र शिविर में एक हजार से अधिक मरीजों की जाँच की गई, जिसमें 450 मरीजों को सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। डॉ. कमला लालवानी, डॉ. मधु चंचलानी, डॉ. मनीला खत्री द्वारा ऑपरेशन किये गये। शिविर में मुन्ना सिंह, डॉ. डीपी लोकवानी, डॉ. केसी देवानी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर अर्जुन पुरुषवानी, अशोक खंडेलवाल, हरीश रीझवानी, तारू खत्री, दीपक असरानी, सोनू बचवानी उपस्थित थे।
बताया गया है कि शिविर में मरीजों की जाँच, ऑपरेशन, दवाइयाँ, आवास, भोजन आदि की व्यवस्था समिति द्वारा नि:शुल्क की जा रही है। मरीजों की जाँच के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
Created On :   17 Jan 2024 6:49 PM IST