Jabalpur News: पेन कार्ड में फोटो बदली, हिंदी में हस्ताक्षर कर जालसाज ने लिया 22 लाख का लोन

पेन कार्ड में फोटो बदली, हिंदी में हस्ताक्षर कर जालसाज ने लिया 22 लाख का लोन
माढ़ोताल थाने में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

Jabalpur News । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 43 वर्षीय महिला के पेन कार्ड में लगी फोटो बदली और हिंदी मंे हस्ताक्षर कर जालसाज ने फर्जीवाड़ा कर 22 लाख का होम लोन ले लिया और 3 लाख का ट्रैक्टर भी फायनेंस करा लिया। महिला को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसके द्वारा थाने में शिकायत की गई। शिकायत जांच के आधार पर पुलिस ने जालसाजी करने वाले विजय पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माढ़ोताल शिवाजी नगर निवासी सविता पटेल उम्र 43 वर्ष, पति महेंद्र पटेल ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उनका एसबीआई करमेता शाखा में बैंक खाता है। होम लोन लेने के लिए एसबीआई की सिविल लाइन शाखा में सिबिल चैक करने के लिए आवेदन किया था, जिसमें उन्हें पता चला कि उनके नाम पर दो लोन हैं जो कि उन्होंने लिए ही नहीं थे। जांच करने पर पता चला कि महुआखेड़ा पाटन निवासी विजय पटेल के द्वारा पेन कार्ड में छेड़खानी कर उनकी फोटो की जगह किसी अन्य महिला की फोटो लगाकर अंग्रेजी के हस्ताक्षर की जगह हिंदी में सविता लिखकर व जन्मतिथि फर्जी बनाकर उनके खाता से 3 लाख का ट्रैक्टर लोन व दूसरा 19 लाख का होम लोन जेएफएसपीएल बैंक से लिया गया है। जांच में पेन कार्ड में छेड़खानी कर फर्जीवाड़ा कर लोन निकाला जाना पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   20 March 2025 10:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story