- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 15 करोड़ का फ्रॉड: ईडी ने की...
15 करोड़ का फ्रॉड: ईडी ने की छापेमारी, दस्तावेज जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रर्वतन निदेशालय भोपाल की टीम ने मंगलवार को जगदम्बा एएमडब्ल्यू ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के अधारताल स्थित कार्यालय में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई 15 करोड़ के फ्रॉड मामले को लेकर की गई। कार्रवाई के दौरान मामले से जुड़े दस्तावेजों की जाँच कर उन्हें जब्त किया गया। जबलपुर के अलावा ईडी की टीम द्वारा स्लीमनाबाद, बांधवगढ़, रीवा और शहडोल में भी इस तरह की छापेमारी की गई है लेकिन विभागीय स्तर पर कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार अधारताल में जगदम्बा एएमडब्ल्यू कंपनी का मुख्यालय है। कंपनी के अतिरिक्त निदेशक पुष्पेंद्र सिंह ने कंपनी के जरिए केनरा बैंक से 14.93 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। उनके द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 50 ट्रक व एक अन्य भारी वाहन फायनेंस कराया गया था। बैंक से लिया यह ऋण जगदम्बा एएमडब्ल्यू ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड में ट्रांसफर कर दिया गया था। इस मामले की जाँच के दौरान खुलासा हुआ कि वाहन विक्रेता ने ग्राहकों को वाहन नहीं दिए और पूरा फर्जीवाड़ा कागजों पर किया गया था। बैंक ऋण एनपीए होने से केनरा बैंक को 14.93 करोड़ की क्षति हुई। मामले की शिकायत पर ईडी ने प्रकरण दर्ज किया और 14 फरवरी को पुष्पेंद्र सिंह को सुखसागर वैली स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया। पुष्पेंद्र सिंह से की गई पूछताछ के बाद ईडी द्वारा छापा मारा गया है।
Created On :   12 March 2024 11:39 PM IST