jabalpur: विद्युत उपकरण लगाने का ठेका लेकर डाॅक्टर से की धोखाधड़ी

विद्युत उपकरण लगाने का ठेका लेकर डाॅक्टर से की धोखाधड़ी
कंपनी को 25 लाख 91 हजार रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा

Jabalpur News । शहर के एक नामी डाॅक्टर के कोल्ड स्टोरेज में विद्युत उपकरण लगाने का ठेका लेकर शक्ति इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोपराइटर ने 52 लाख 71 हजार रुपए लिए और बीच में ही काम बंद कर दिया। रकम वापस मांगने पर कंपनी के प्रोपराइटर ने कुछ चैक दिए जो कि बाउंस हो गए व कुछ कामों के फर्जी बिल भी थमा दिए। डाॅक्टर द्वारा इसकी शिकायत लार्डगंज थाने में की गई। शिकायत की जांच कर मंगलवार की रात पुलिस ने श​क्ति इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोपराइटर मनीष सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर उखरी रोड निवासी डाॅ. सुबेध दरबारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बघोड़ा रोड पर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य कराया था। उसमें विद्युत उपकरण जैसे की ट्रांसफाॅर्मर, जनरेटर, बिजली पैनल बोर्ड व फिटिंग का काम करवाने का ठेेका श​क्ति इंजीनियरिंग कम्पनी के प्रोपराइटर मनीष सिन्हा को दिया था। यह काम का ठेका 52 लाख 71 हजार में हुआ था। कंपनी ने ठेका लेने के बाद काम शुरू किया और बीच में ही काम बंद कर दिया। इस संबंध में बात करने पर उसने रकम लौटाने की बात कही, इसके बाद डाॅ. दरबारी ने दूसरी कंपनी से यह काम पूरा करवाया जिसके एवज में उन्हें उक्त कंपनी को 25 लाख 91 हजार रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा।

33 लाख के फर्जी बिल थमाए

डाॅ. दरबारी ने जब ठेका कंपनी के प्रोपराइटर से रकम वापस मांगी तो कंपनी की ओर से उन्हें 33 लाख 16 हजार 982 रुपए के फर्जी बिल थमा दिए गए। इनमें उस काम के और उपकरणों के भी बिल थे, जो काम और उपकरण कोल्ड स्टोरेज में लगाए भी नहीं गए। बिलों में जीएसटी नम्बर भी नहीं था।

बाउंस हो गए चैक

रकम लौैटाने का दबाव बनाने पर कंपनी के प्रोपराइटर ने डॉक्टर को 5-5 लाख के तीन चैक दिए। डाॅक्टर ने जब चैकों को बैंक में लगाया तो वे भी बाउंस हो गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

Created On :   19 Feb 2025 10:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story