जबलपुर: तीन अलग-अलग पार्ट में चालू होगा फ्लाईओवर

तीन अलग-अलग पार्ट में चालू होगा फ्लाईओवर
  • मध्य हिस्सा गेट नंबर दो रानीताल हुआ तैयार, मंत्रालय की एनओसी पर इसमें ट्रैफिक होगा आरंभ
  • केबल स्टे ब्रिज वाला फेज मानसून सीजन में
  • तो दमोहनाका का हिस्सा दिसंबर तक हो सकेगा तैयार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर का पहला हिस्सा बीते साल आरंभ कर दिया गया, तो इसके तीन बचे हुये अलग-अलग हिस्से अब अलग-अलग समय में ही आरंभ किये जायेंगे। इसकी वजह यही है कि इसके बनाने का टारगेट अलग-अलग समय में रखा गया है।

जैसे ही हिस्से तैयार होते जायेंगे उसी हिसाब से इसको आरंभ करने की योजना है। मध्य हिस्सा जो टेलीग्राफ हनुमान मंदिर से रानीताल चौक उससे आगे रानीताल गेट नंबर दो चंचलबाई काॅलेज के आगे तक है, यह हिस्सा 1.20 किलोमीटर का है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह हिस्सा लगभग तैयार कर लिया गया है। इसके के लिए मंत्रालय की सहमति का इंतजार किया जा रहा है। यदि अनुमति मिलती है तो इसके तैयार होने पर इसका कभी भी लोकार्पण किया जा सकता है, उसी समय में इसमें ट्रैफिक आरंभ कर दिया जाएगा।

इससे पहले वाला हिस्सा जो मदन महल स्टेशन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज के रूप में है यह जून के आखिर या मानसून सीजन में आरंभ किया जा सकता है। आखिरी हिस्सा जो दमोहनाका चौक से कृषि उपज मंडी और गोहलपुर की ओर का है यह अंतिम एक्सटेंशन वाला फेज सबसे आखिर में दिसंबर तक तैयार करने की योजना है। इस तरह फ्लाईओवर तीन अलग-अलग पार्ट में चालू किया जा सकता है।

रानीताल गेट नंबर दो वाले हिस्से में सड़कों को नीचे वर्क पूरा का लिया गया है। इसमें रानीताल चौराहे पर ही नीचे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले हनुमान मंदिर गेट टेलीग्राफ वाले शुरुआती हिस्से में सड़क कभी भी खोली जा सकती है।

फ्लाईओवर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से बनकर तैयार है। इसमें सड़क 12.5 मीटर की है, नीचे के हिस्से में सड़क दोनों ओर 7-7 मीटर की है। इस हिस्से के आरंभ होने पर गेट नंबर दो से मदन महल की ओर फ्लाईओवर को ब्लॉक रखा जाएगा, तो रानीताल चौक में बल्देवबाग की ओर ब्लॉक रखा जाएगा।

केवल टेलीग्राफ हनुमान मंदिर से रानीताल चौक फिर गेट नंबर दो और उससे आगे चंचलबाई का हिस्सा लोकार्पण के साथ ही खोला जाएगा।

Created On :   4 March 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story